अजहर महमूद हैड कोच, PCB ने सौंपी जिम्मेदारी

By: Apr 10th, 2024 12:12 am

एजेंसियां— इस्लामाबाद

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हैड कोच का ऐलान किया है। पीसीबी ने पूर्व हरफनमौला अजहर महमूद को सभी प्रारूपों में टीम का हैड कोच नियुक्त किया है। महमूद को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 अप्रैल से शुरू हो रही घरेलू सीरीज के लिए अंतरिम मुख्य कोच बनाया गया। बोर्ड ने अभी तक विदेशी कोचों ऑस्ट्रेलिया के जैसन गिलेस्पी और दक्षिण अफ्रीका के गैरी कस्र्टन के साथ दीर्घकालीन अनुबंध का ऐलान नहीं किया है।

उधर, गैरी फिलहाल आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे हैं। पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज महमूद के सहयोगी के रूप में मोहम्मद यूसुफ और सईद अजमल भी शामिल होंगे, जो मेन इन ग्रीन के नए बल्लेबाजी और स्पिनर गेंदबाजी कोच होंगे। पीसीबी जल्द ही पाकिस्तान में होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा भी करने जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App