बाबा फरीद ने रोहित दिल्ली को चटाई धूल

By: Apr 17th, 2024 12:16 am

रिवालसर में पांच दिवसीय बैसाखी मेले का समापन; मेला देखने उमड़ी हजारों की भीड़, लोगों ने जमकर की खरीददारी

निजी संवाददाता-रिवालसर
तीन धर्मों की पवित्र स्थली रिवालसर में आयोजित पांच दिवसीय बैसाखी मेले का मंगलवार को विधिवत समापन हो गया। समापन समारोह की अध्यक्षता एसडीएम बल्ह विशाल शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि रिवालसर बैसाखी मेला लोगों की धार्मिक आस्था जुड़ा होने के कारण इसका अपना अलग ही महत्व है। उन्होंने मेले के सफल आयोजन को लेकर सभी को बधाई दी। इससे पहले रिवालसर आगमन पर मेला कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया गया। पांच दिवसीय रिवालसर बैसाखी मेले के अंतिम दिन लखदाता पीर की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। वहीं मेले में आज खूब भीड़ उमड़ी तथा लोगों ने जमकर खऱीद दारी की। मेले के अंतिम दिन मेला ग्राउंड में दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें हिमाचल, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के नामी पहलवानों ने भाग लेकर अखाड़े में अपना दमखम दिखाया।

कुश्ती के फाइनल मुकाबले में बड़ी माली के विजेता बाबा फरीद (पंजाब) पहलवान को 21 हजार रुपये नकद के साथ गुर्ज व उप विजेता रोहित (दिल्ली) को 11 हजार रुपए ईनाम दिया गया। वहीं, छोटी माली के विजेता नवीन (हवानु सरकाघाट) को 11 हजार रुपए व उपविजेता कन्हैया (दीनानगर) को नौ हजार रुपए की इनाम राशि दी गई। इस मौके पर मेला अधिकारी नायब तहसीलदार टेक चंद, नगर पंचायत सचिव विनोद कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, उपाध्यक्ष कश्मीर सिंह यादव, पार्षद लाभ सिंह सुलोचना देवी, शोभना, कमल, प्रधान यादविंदर शर्मा, मीना शर्मा, कूरम चंद, किसोरी लाल, गगन इंदौरिया, पवन गुप्ता, गोपाल सिंह व चमन ठाकुर आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App