बैसाखी मेला…गायक कलाकारों ने नाम फाइनल

By: Apr 4th, 2024 12:55 am

कालेश्वर में बैसाखी में होने वाली सांस्कृतिक संध्या के लिए नामों पर लगी मुहर

स्टाफ रिपोर्टर- गरली
गरली के निकटवर्ती शिव तपोभूमि कालेश्वर महादेव में 12 से 14 अप्रैल तक चलने वाले राज्य स्तरीय बैसाखी मैले में आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए मेला कमेटी द्बारा नामी हिमाचली फनकारों के नाम फाइनल किए गए। वहीं, उपरोक्त मेले को और भी यादगार बनाने के लिए मेला कमेटी द्वारा ऐसे गायक कलाकारों के नाम फाइनल किए है, जो हर किसी दर्शक की पहली पंसद रहे हैं, जिसमे जानी-पहचानी मखमली आवाज के मालिक पहाड़ी फनकार इसांत भारद्वाज, ममता भारद्वाज, अमित मीतू, धीरज शर्मा इंडियन आइडल के मंच से अपनी गायकी के दम पर समूचे देश भर के लोगों को नचा चुके अनुज शर्मा गरली के उभरते कामेडियन प्रिंस गर्ग व मोहित गर्ग आदि कई नामी गायकों के अलाा विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राएं व महिला मंडल की नारी शक्ति पूरी धमाल मचाएंगे।

मेला कमेटी चेयरमैन एवं एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा मेला प्रभारी एवं तहसीलदार रक्कड़ अनुजा शर्मा ने बताया कि 12 अप्रैल सुबह करीब 11 बजे विशाल शोभायात्रा के साथ राज्य स्तरीय बैसाखी मेला शुरू होगा, जिसमें 12 अप्रैल मेले के शुभारंभ पर दोपहर को स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहाड़ी, पंजाबी, गिद्दा व अन्य प्रस्तुतियां देंगे व पहली सास्कृंतिक संध्या में गायकी के दम पर हजारों लोगों के दिलों में राज कर रहे पहाड़ी फनकार इंशात भारद्वाज, ममता भारद्वाज व अमित मीतू आदि गायक समां बाधेंगे।

इसी तरह 13 अप्रैल की सास्कृंतिक संध्या पर अनुज शर्मा, धीरज शर्मा व प्रिंस गर्ग आदि गायक अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। इसी तरह 14 अप्रैल दोपहर समापन समारोह के लिए रुनझुनुआ व निबुंआ पहाड़ी गानों पर अपनी गायकी की अलग छाप छोड़ चुके गांव पाईसा के मोहित गर्ग आदि अन्य गायकों के नाम फाइनल किया गया है। एसडीएम मैडम शिल्पी बेक्टा मेला प्रभारी एवं तहसीलदार रक्कड़ अनुजा शर्मा ने कहा कि राज्य स्तरीय बैशाखी मेले को और भी बेहरतर बनाने के लिए जहां मेला कमेटी ने कई अहम कदम उठाया है तो बही हिमाचली कलाकारो को इस लोकल राज्य स्तरीय मेले मे गायकी का मौका देने का प्रयत्न किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App