डेटिंग एप्स पर पार्टनर बनाने को लेकर रहें सतर्क

By: Apr 15th, 2024 7:59 pm

कई लोग हो रहे फ्रॉड और ब्लैकमेलिंग के शिकार

फ्रॉड को लेकर साईबर सेल ने जारी की एडवाईजरी

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

डिजीटल टेकनॉलजी ने हर काम को बेहद आसान बना दिया। अब लोग अपने पार्टनर की तलाश करने के लिए डिजिटल माध्यम यानि डेटिंग एप्पस का इस्तेमाल कर रहे हैं। आपको ऐसे बहुत से कपल मिल जाएंगे जिन्होंने अपने पार्टनर को डेटिंग एप्पस के माध्यम से ढूंढा है। लेकिन डेटिंग एप्पस का अनुभव सबके लिए सही हो ऐसा संभव नहीं है। बहुत से लोग डेटिंग एप्पस पर साईबर ठगी का शिकार भी हो रहे हैं। साइबर पुलिस ने युवाओं का सतर्क रहने की हिदायत दी है। आज इंटरनेट पर 100 से अधिक डेटिंग एप्पस हैं, जहां पर लडक़े, लड़कियों को अपने पार्टनर की तलाश रहती है। कुछ लडक़े, लड़कियां तो वास्तव में पार्टनर की तलाश में ही इन प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बहुत से लडक़े लड़कियां ऐसे होते हैं, जो प्यार के नाम पर ओपसाईट जेंडर को अपने जाल में फसाने का काम कर रहे हंै। डेटिंग एप्स पर पार्टनर बनाने को लेकर साईबर सेल शिमला की ओर एडवाईजरी जारी की गई है। उधर, डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला का कहना है कि ऐसे बहुत से कपल्स हैं, जिन्होंने अपने साथी को डेटिंग एप्स से ढूंढा है।

लेकिन डेटिंग एप्स का अनुभव सबके लिए सही नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग इन एप्स से साइबर क्राइम के शिकार भी हो रहे है। ऐसे में सतर्क रहना जरूरी है। डीआईजी ने युवाओं से डेटिंग एप्स पर एकाउंट खोलने से पहले विभिन्न बातों का ध्यान रखने की सलाह दी है। साईबर सेल द्वारा जारी की गई एड़वाईजरी में बताया गया है कि अगर आप डेटिंग एप्प का इस्तेमाल करते हंै तो बिना किसी जानकारी के हर व्यक्ति से मित्रता करने से बचें। डेटिंग एप्पस पर अगर आपकी मित्रता किसी अनजांन व्यक्ति से हो जाती है, तो जल्दबाजी में आकर उसके साथ अपनी निजी जानकारी सांझा न करें। इसके अलावा डेटिंग एप्पस पर मित्रता होने के बाद अगर आपसे कोई मदद के नाम पर पैसे की मांग करता है तो सतर्क हो जाएं। डेटिंग एप्पस पर अगर कोई अनजांन व्यक्ति मित्रता होने के बाद दुखभरी कहानी सुनाकर आपसे किसी प्रकार की डिमांड करता है, तो ऐसे लोगों से बचें।

-अमन वर्मा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App