सीडीएस परीक्षा में छाए भरमौर के सजल शर्मा

By: Apr 23rd, 2024 10:00 pm

वर्तमान में लद्दाख में बतौर पोस्टल असिस्टेंट तैनात

निजी संवाददाता-मैहला

भरमौर हलके की ग्राम पंचायत छतराड़ी के सजल शर्मा ने सीडीएस परीक्षा पास करने से क्षेत्र व जिला चंबा का नाम रोशन किया है। अब सजल शर्मा देहरादून में प्रशिक्षण हासिल करने के बाद भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देंगें। वर्तमान में सजल शर्मा सीजीएल की परीक्षा उत्तीर्ण कर लद्दाख में पोस्टल असिस्टेंट के तौर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सजल शर्मा की इस सफलता के बाद घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

छतराड़ी गांव के चमन शर्मा व कंचन शर्मा के घर जन्मे सजल शर्मा की आरंभिक शिक्षा शिव शक्ति पब्लिक स्कूल छतराड़ी से हासिल की है। दसवीं मोंटेसरी कैमरीज राजा का बाग और जमा दो की दाड़ी स्कूल से पास की है। बीएससी की पढ़ाई डिग्री कालेज धर्मशाला से पूरी की है। सजल शर्मा ने सीडीएस परीक्षा हेतु कोचिंग मिनर्वा चंडीगढ़, कर्नल नेहरू मेरठ व अमास दिल्ली से हासिल की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App