भोरंज कालेज को मिला बी ग्रेड का दर्जा

By: Apr 9th, 2024 12:16 am

नैक पीयर टीम ने कालेज को दिए 2.37 ग्रेड प्वाइंट, प्रिसींपल ने शिक्षा विभाग को कहा थैंक्स

निजी संवाददाता-भोरंज
नैक पीयर दल ने राजकीय महाविद्यालय भोरंज का दौरा 29 व 30 मार्च को किया था। पूर्व में मूल्यांकन के तीन मानदंड थे, परंतु अब सात मानदंडों के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है। इस कारण प्रदेश के कई महाविद्यालयों के ग्रेड नीचे आए हैं। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ने राजकीय महाविद्यालय भोरंज को ‘बी’ ग्रेड में रखा है। यह ग्रेड अगले पांच वर्ष के लिए मान्य होगा। महाविद्यालय की संचयी ग्रेड प्वाइंट औसत 2.37 आंकी गई है, जो कि पिछली बार की औसत 2.11 से 0.26 ज्यादा है।

यह प्राचार्य, शिक्षक वर्ग, गैर शिक्षक वर्ग, पूर्व छात्र संघ, अभिभावक-अध्यापक संघ व स्थानीय हितधारकों के अथक से ही संभव पाया है कि जहां कई संस्थानों के ग्रेड गिरे हैं वहीं राजकीय महाविद्यालय भोरंज ने ग्रेड कायम करने के साथ-साथ संचयी ग्रेड प्वॉइंट औसत दर बढ़ाने में भी सफल रहा है। यह ग्रामीण क्षेत्र के संस्थान के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है कि ग्रेड कायम करने के साथ-साथ स्कोर भी बड़ा है। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. विजय ठाकुर ने सचिव उच्च शिक्षा हिमाचल प्रदेश निदेशक उच्च शिक्षा हिमाचल प्रदेश का समय-समय पर मार्गदर्शन और सहयोग के लिए धन्यबाद किया है। अभिभावक अध्यापक संघ और प्रबुद्ध जनों का धन्यवाद किया है। प्राचार्य ने छात्रों को इस सफलता के लिए बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App