बीजेपी-बीजेडी ने लगाया जनता को चूना

By: Apr 29th, 2024 12:07 am

ओडिशा के केंद्रपाड़ा में राहुल गांधी का हमला, सांठगांठ का लगाया आरोप

एजेंसियां—केंद्रपाड़ा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ओडिशा के केंद्रपाड़ा में एक जनसभा को संबोधित कर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बीजेडी और बीजेपी के बीच सांठगांठ का आरोप लगाया। राहुल ने कहा कि बीजेडी और बीजेपी की शादी हो रखी है। दोनों ने मिलकर जनता को सिर्फ चूना लगाया है और पान खिलाया है। राहुल गांधी ने कहा कि यहां बीजेडी और बीजेपी शादीशुदा हैं, दोनों एक-दूसरे के साथ हैं। दिल्ली के चाचा और नवीन बाबू ने पार्टनरशिप की है। चाचा और नवीन बाबू ने मिलकर ओडिशा की जनता को पान दिया है। पान यानी राज्य को पांडियन, अमित शाह, नरेंद्र मोदी और नवीन पटनायक चला रहे हैं। उन्होंने तुम्हारी सारी संपत्ति चुरा ली है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने ओडिशा के लिए कांग्रेस की गारंटी का भी वादा किया।

उन्होंने कहा कि महिलाओं को हर महीने 2,000 रुपए, बेरोजगार युवाओं को हर महीने 3,000 रुपए, 200 यूनिट फ्री बिजली, 500 रुपए में गैस सिलेंडर और धान के लिए 3,000 रुपए/क्विंटल देंगे। कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को एक जैसा बताया है। उन्होंने कहा कि भले ही भाजपा और बीजू जनता दल (बीजद) एक दूसरे के खिलाफ चुनावी लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन वास्तव में दोनों एक साथ काम कर रहे हैं। राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के अरबपतियों के लिए सरकार चलाते हैं, तो दूसरी ओर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक एक ऐसी सरकार का नेतृत्व करते हैं, जो केवल राज्य के चुनिंदा लोगों के लिए काम करती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App