भाजपा प्रत्याशी ने कुगती और पुलन में मांगे वोट

By: Apr 18th, 2024 12:16 am

कंगना रणौत ने चुनाव सभा में लोगों से मांगा समर्थन, केंद्र के कार्यों और योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की कही बात

कार्यालय संवाददाता-भरमौर
मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत ने भरमौर विधानसभा क्षेत्र के कुगती और पुलन में बुधवार को आयोजित चुनाव सभा में कहा कि मैं एक गरीब घर की बेटी हूं और अपनी योग्यता से अपना मुकाम अपने देश में बनाया है, तो निश्चय ही अपनी योग्यता से राजनीति में अपना मुकाम बनाकर दिखाउंगी और काम करके दिखाउंगी। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर बिना नाम लिए प्रहार करते हुए कहा कि राजा रजवाड़ों के दिन अब हो गए है। चालीस-पचास सालों से एक ही फैमली एक्टिव है, लेकिन अब हमें मौका देना है। उन्होंने कहा कि हम मोदी की सेना और हम तो उनके अच्छे किए गए कार्यों व योजनाओं को आमतजन तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरे लिए हिमाचल के लिए मेरे दिल में क्या है, मुझे किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं है। बकौल कंगना मैं हिमाचल की बेटी हंू। मैं जहां जाती हंू, मुझे कहते है यह पहाड़ी है और मुबंई में भी कहते है कि यह पहाड़ी लडक़ी है, यहां पर कहते है मुंबई की लडक़ी है, ऐसा थोड़ी होता है। उन्होंने कहा कि मैं एक पहाड़ी लडक़ी हंू, मेरे माता-पिता हिमाचल से है और जहां तक पुश्तें हम सोच सकते है वह हिमाचल से ही है। अपने संबोधन में कंगना ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भी जमकर बरसी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जो दौर देखने को मिल रहा है, उससे बड़ी तकलीफ होती है। कांग्रेस पार्टी की हर दिन की ड्रामेबाजी का देखकर शर्मिंदगी होती है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी गर्वमेंट संभाल नहीं पा रही है, तो लोगों को क्या संभालेंगे। बकौल कंगना यह आपस में लड़-झगड़ कर तमाशा बनाए हुए है। इनके पास अभी मेजयोरिटी भी नहीं है, लेकिन यह कुर्सी छोडऩे को तैयार नहीं है। इस दौरान कंगना ने अपने संबोधन में मोदी सरकार की योजनाओं और लिए गए फैसलों को भी जनता के समक्ष रखा। उन्होंने आह्वान किया कि लोग यह न भूले की दस वर्ष पहले भारत क्या था और आज क्या है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जैसा देश आज भीख का कटोरा लेकर घूम रहा है और उसकी हैसियत नहीं रही है। पाकिस्तान जैसा छोटा सा देश हमें डराता और धमकाता था और आज हम जी 20 की प्रेजीडेंसी करते है। अमेरिका, फ्रांस और इटली जैसे देश आज हमारे पीएम के आगे पीछे घूमते है। इस दौरान स्थानीय विधायक डा. जनक राज ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि इनकी सांसद जीत दर्ज करने के बाद एक मर्तबा भी भरमौर क्षेत्र में नहीं आई। इस मौके पर भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अनिल ढकोग, चंबा जिला प्रभारी अर्जुन सिंह, भाजपा मंडलाध्यक्ष विनोद ठाकुर, महामंत्री राजेश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी व नेता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App