भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत ने किन्नौर के सकिबा में किया चुनाव प्रचार

By: Apr 30th, 2024 12:16 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—रिकांगपिओ
बॉलीवुड स्टार व पदम श्री अवार्ड से सम्मानित मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत ने सोमवार को अपने दो दिवसीय किन्नौर दौरे के दूसरे दिन सकिबा में पन्ना प्रमुख के साथ आयोजित सम्मेलन में भाग लिया। भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत ने सकिबा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है व महिलाओं के उत्थान के लिए देश में कई महत्त्वपूर्ण योजनाएं चलाई है। कंगना ने कहा कि कांग्रेस एक भ्रष्ट पार्टी है, जो अंग्रेजों का बचा कूचा कुछ अंश है, उसका भी देश की जनता को मिलकर सफाया करना है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल देश पर शासन किया है, जिसमें देश की जनता अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे थे। परंतु अब मोदी सरकार में जाकर जनता की मूलभूत सुविधाएं पूरी हो रही है। उन्होंने कहा कि हमें एक विकसित भारत बनाना है तथा नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाकर देश को आगामी पांच वर्षों में अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में तीसरे नंबर व 2047 तक विश्व का नंबर एक विकसित राष्ट्र बनाना है। कंगना ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य पर तंज कसते हुए कहा कि मैंने मुंबई इंडस्ट्री में अपनी योग्यता के दम पर मुकाम हासिल किया है ना कि परिवार के वंशवाद के सहारे अपना नाम बनाया है। उन्होंने कहा कि अब मुझे अपनी मातृभूमि हिमाचल की सेवा करना है तथा अपनी योग्यता और आपके सहयोग से एक अच्छा सेवक बन कर कार्य करना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App