Chunav: भाजपा तैयार, कांग्रेस प्रत्याशियों का इंतजार

By: Apr 12th, 2024 12:08 am

छह विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को एक, भाजपा के लिए सभी जीतना जरूरी

विशेष संवाददाता — शिमला

छह विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं। इन सभी सीटों पर कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी में संभावित नामों पर चर्चा के कई दौर पूरे कर लिए हैं। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र में सर्वेक्षण भी करवाया गया है और इस सर्वेक्षण के आधार पर ही पार्टी टिकट बांटने की तैयारी में है। खास बात यह है कि विधानसभा की इन सभी छह सीटों पर सरकार के लिए जोखिम ज्यादा है। इस समय 68 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस के पास 34 विधायक हैं, जबकि बहुमत के लिए 35 सदस्यों की जरूरत है। भाजपा के पास 25 विधायक हैं, जबकि तीन निर्दलीय विधायक इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंप चुके हैं। हालांकि इन पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। छह अन्य विधायकों को आयोग्य घोषित किया जा चुका है और छह सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। अब ऐसे में भाजपा के लिए सभी छह सीटें जीतना चुनौती है। पार्टी को प्रदेश की सत्ता पर काबिज होना है, तो इनमें से एक भी सीट हारने की गुंजाइश भाजपा के पास नहीं है, जबकि कांग्रेस के लिए भी छह में से कम से कम एक सीट जीतना जरूरी है, ताकि पार्टी बहुमत के आंकड़े 35 तक पहुंच सके।

ऐसे में विधानसभा के उपचुनाव दोनों ही राजनीतिक दलों के लिए सिर-धड़ की बाजी लगाने जैसे हो गए हैं। भाजपा ने सभी छह सीटों पर कांग्रेस से बाहर किए गए पूर्व विधायकों को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस की टिकट का फैसला अभी होना बाकी है। जो नेता कतार में हैं, उनमें धर्मशाला से देवेंद्र जग्गी, बड़सर से मंजीत डोगरा, सुजानपुर से कुलदीप पठानिया, गगरेट से राकेश कालिया, कुटलैहड़ से विवेक शर्मा और लाहुल स्पीति से रामलाल मार्कंडेय के नाम पर लगातार चर्चा हो रही है। अब तक हुई तमाम बैठकों में इन सभी नामों को टिकट देने की पैरवी समन्वय और स्क्रीनिंग कमेटी ने की है। हालांकि लाहुल-स्पीति और गगरेट में दोनों नामों को लेकर कांग्रेस के भीतर विरोध भी देखने को मिल रहा है। रामलाल मार्कंडेय का नाम सामने आने के बाद लाहुल-स्पीति में पार्टी को बड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। यहां ब्लॉक कांग्रेस ने पार्टी के भीतर से ही किसी नेता को टिकट देने की पैरवी की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App