चेन्नई में चार करोड़ कैश संग पकड़ा गया भाजपा कार्यकर्ता

By: Apr 7th, 2024 11:00 pm

एजेंसियां — चेन्नई

लोकसभा चुनाव से पहले चेन्नई के तांबरम रेलवे स्टेशन पर चार करोड़ कैश के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल है। अधिकारियों का कहना है कि ये लोग चार बैग में भरकर चार करोड़ रुपए कैश ले जा रहे थे। ये तीनों ट्रेन से तिरुनेलवेली जाने वाले थे। तभी फ्लाइंग स्क्वॉड ने उन्हें हिरासत में ले लिया। आयकर विभाग मामले की जांच कर रहा है। आरोपियों में शामिल सतीश भाजपा का कार्यकर्ता है और एक प्राइवेट होटल का मैनेजर है।

उसका भाई नवीन और ड्राइवर पेरुमल कैश लेकर जा रहे थे। सूत्रों का कहना है कि सतीश ने कबूल कर लिया है कि तिरुनेलवेली भाजपा सांसद प्रत्याशी नैनार नागेंतीरन के निर्देश पर वे कैश लेकर जा रहे थे। हालांकि मामले की पूरी जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद असली वजह का पता चलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App