राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर मंथन

By: Apr 28th, 2024 12:55 am

घुमारवीं कालेज में ओरिएंटेशन कार्यक्रम पर प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम को किया सांझा
स्टाफ रिपोर्टर-घुमारवीं
स्वामी विवेकानंद राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय घुमारवीं में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने के उद्देश्य से एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के संयोजक प्रो. कुलभूषण चंदेल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के मुख्य सिद्धांतों पर चर्चा की और इस नीति को लागू करने के उद्देश्य से तैयार किए गए स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम को सभी के साथ सांझा किया। इस कार्यक्रम में प्रो. कुलभूषण चंदेल ने विभिन्न महाविद्यालयों से पधारे शिक्षकों के प्रश्नों के उत्तर दिए व उनके द्वारा दिए गए सुझावों को सरकार, शिक्षा विभाग तथा विश्वविद्यालय तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय जुखाला के प्राचार्य डा. ध्रुव पाल सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के दौरान पेश आने वाली चुनौतियों को ज्ञापन के रूप में प्रस्तुत किया। तत्पश्चात पूरे प्रदेश के महाविद्यालय में लागू करना चाहिए।

इस कार्यक्रम के मंच संचालक डॉ. सुरेश शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों, अविभावकों अध्यापकों तथा समाज के सभी हितधारकों के हित को सर्वोपरि रखते हुए इस नीति को लागू करने से पहले इसके सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया जाना चाहिए। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रामकृष्ण ने मुख्य वक्ता प्रो. कुलभूषण चंदेल, राजकीय महाविद्यालय जुखाला के प्राचार्य डॉ. ध्रुव पाल सिंह, राजकीय महाविद्यालय घंडालवीं की प्राचार्या प्रो. रीता शर्मा सभी शिक्षकों, एनईपी तथा अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट के संयोजकों का धन्यवाद किया। जिला बिलासपुर के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य, वरिष्ठ प्राध्यापक व महाविद्यालय घुमारवीं के शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App