कालेज में शोध कार्यों पर मंथन

By: Apr 28th, 2024 12:55 am

नगर संवाददाता-चंबा
राजकीय महाविद्यालय चंबा में शनिवार को आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) महाविद्यालय चंबा के तत्त्वावधान में अंतर विभागीय अध्यापन अनुसंधान से संबंधित शोध व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें आइक्यूएसी अध्यक्ष एवं प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय चंबा डा. विद्यासागर शर्मा मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इस आयोजन में डा. शिवानी अबरोल, डा. वीरेंद्र सिंह एवं प्रो. विजय ने अपने-अपने विषयों से संबंधित शोध कार्य पर विस्तार से चर्चा की।प्राचार्य डा. विद्यासागर शर्मा ने इस शोध व्याख्यान के सफल आयोजन पर कहा कि इस तरह के व्याख्यानों से हमें अंतर विषयों के महत्वपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक पहलुओं के बारे में पता चलता है, जोकि व्यक्तिगत और महाविद्यालय के विकास में कारगर साबित होते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के व्याख्यान निकट भविष्य में भी आयोजित होते रहेंगें। इस अवसर पर आइक्यूएसी समन्वयक डा. मनीष वर्मा ने कहा कि इन शोध विषयों के परिणाम महाविद्यालय के विकास तथा विजन के लिए उपयोगी साबित होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App