बृजभूषण की याचिका खारिज सात मई को तय होंगे आरोप

By: Apr 27th, 2024 12:06 am

महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपी को दिल्ली की अदालत से झटका

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह को महिला पहलावनों से यौन उत्पीडऩ के आरोपों में झटका लगा है। दिल्ली की अदालत ने उनकी ओर से दाखिल उस अर्जी को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने मांग की थी कि उनके ऊपर लगे आरोपों की और जांच की जाए। ऐसे में उन पर अब यौन उत्पीडऩ केस में आरोप तय करने का रास्ता साफ हो गया है। अदालत ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ छह महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीडऩ के आरोपों से संबंधित मामले में आरोप तय करने पर आदेश सुनाने के लिए सात मई की तारीख तय की है।

अदालत के इस फैसले से बृजभूषण शरण सिंह की चुनावी उम्मीदों को भी करारा झटका लगा है। भाजपा सूत्रों के अनुसार पार्टी चाहती है कि बृजभूषण शरण सिंह पर यदि कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ती है, तो वह खुद चुनाव न लड़ें। इसकी बजाय परिवार के ही किसी सदस्य यानी पत्नी या बेटे को मौका दें। ऐसी स्थिति में अदालत के फैसले के बाद अब लगता है कि बृजभूषण शरण सिंह का टिकट भी कट सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App