बीआरओ ने 45 दिन में पूरा किया लक्ष्य

By: Apr 5th, 2024 12:56 am

बीआरओ ने 20 फुट ऊंची बर्फ को हटाया, स्थानीय लोगों में खुशी की लहर

निजी संवाददाता-मनाली
बीआरओ के प्रोजेक्ट योजक के मुख्य अभियंता आरके साहा ने 126 आरसीसी की टीम ने रिकॉर्ड 45 दिनों में 16558 फुट की ऊंचाई वाले शिंकुला दर्रे को खोल दिया है। दर्रे के खुलने से मनाली और लद्दाख के जांस्कर क्षेत्र के बीच बहुत जरूरी संपर्क बहाल हो गया है। जानकारी के अनुसार शिंकुला निम्मू-पदम-दारचा (एनपीडी) सडक़ पर एकमात्र दर्रा है जो दारचा, पदम और निम्मू के माध्यम से मनाली को लेह से जोडऩे वाली तीसरी धुरी है। एनपीडी सडक़ न केवल अन्य दो अक्षों से छोटी है, बल्कि शिंकुला एकमात्र दर्रा है जिस पर सुरंग का काम शुरू होने वाला है, जिससे यह सभी मौसमों में खुली रहने वाली सडक़ बन जाएगी। इससे रक्षा क्षमता बढ़ेगी, वहीं केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के सुदूर जांस्कर क्षेत्र में सामाजिक आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। वर्ष 2023 में भी 126 आरसीसी के बहादुर कर्मियों ने संपर्क बहाल करने के लिए 55 दिन में दर्रे को खोला था। इस वर्ष पिछले अनुभव के आधार पर बिना किसी अप्रिय घटना के इसे 45 दिन में खोल दिया है।

18 फरवरी तक लगातार बर्फ हटाने का काम करके दर्रे को खुला रखा गया था, जिसे उसके बाद क्षेत्र में लगभग 20 फुट बर्फबारी के कारण बंद करना पड़ा। दारचा और कारगियाख दोनों तरफ से बर्फ हटाने वाली टीमें 25 दिनों से अधिक समय से बर्फीले तूफान और शून्य से नीचे के तापमान का सामना कर रही थीं, ताकि दर्रे के पास 20 फुट तक की भारी बर्फ को हटाया जाए और जांस्कर से संपर्क बहाल हो सके। हाल ही में 25 मार्च को रणनीतिक एनपीडी सडक़ की कनेक्टिविटी भी हो गई है, जो जांस्कर क्षेत्र के सामाजिक आर्थिक विकास के एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है। एनपीडी सडक़ केवल बुनियादी ढांचे और परिवहन के बारे में नहीं है। यह आकांक्षाओं और अवसरों के बीच की खाई को पाटने के बारे में है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App