हेटमायर की वजह से शतक ठोक पाए बटलर

By: Apr 8th, 2024 12:06 am

एजेंसियां— जयपुर

राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर ने बताया कि कैसे उनके साथी खिलाड़ी शिमरोन हेटमायर की सलाह ने उन्हें आरसीबी के खिलाफ शतक लगाने में मदद की। राजस्थान ने सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज की और विराट कोहली के शतक के बाद 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया। बटलर और कप्तान संजू सैमसन ने 148 रनों की साझेदारी के साथ जयपुर में घरेलू टीम ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। छह विकेट से जीत के बाद बटलर ने संजू सैमसन से बात करते हुए जोस बटलर बताया कि कैसे हेटमायर ने उन्हें ऑफ स्टंप की तरफ जाकर छक्का लगाने की सलाह दी थी, जिससे उन्हें अपने करियर का छठा आईपीएल शतक लगाने में मदद मिली। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह चाहते थे कि गेंद छक्के के लिए जाए ताकि वह शतक लगा सकें।

बटलर ने कहा, मुझे लगता है कि हेटमायर का जश्न शॉट से बेहतर था। उसने मुझसे कहा कि ऑफ साइड की तरफ जाकर लेग साइड में मारो, छक्का लग जाएगा। शॉट मारने के बाद मैं दौड़ रहा था और चाहता था कि गेंद बाउंड्री पार चली जाए।  आईपीएल में बटलर के लिए यह सबसे अच्छा समय नहीं रहा है, वह पिछले सीजन से ही रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। अंग्रेज बल्लेबाज ने 2022 में 863 रन बनाए थे, लेकिन पिछले सीजन में यह घटकर 392 रह गया। इस बार भी पहले तीन मैच में बटलर कोई कमाल नहीं कर पाए। 58 गेंदों में 100 रन बनाने से पहले उन्होंने तीन मैचों में सिर्फ 35 रन बनाए थे। जोस बटलर ने अपनी फॉर्म कहा कि भले ही आपने लंबे समय तक खेल लिया हो, यह खेल खिलाडिय़ों को चुनौती देता रहता है और उन्होंने आरसीबी के खिलाफ अपनी पारी के बाद बड़ी राहत महसूस की। बटलर ने कहा, आपने कितना लंबा खेल खेला है, यह भी मायने नहीं रखता। यह हमेशा आपको चुनौती देता रहता है। यह आपके दिमाग का परीक्षण करता रहता है। कभी-कभी कोई कारण नहीं होता है कि आपका माना हुआ फॉर्म वापस आ जाता है। मुझे आज बहुत राहत मिली है और योगदान देना अच्छा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App