चैतन्य शर्मा ने चलाया बूथ स्तर पर अभियान

By: Apr 11th, 2024 12:16 am

स्टाफ रिपोर्टर- दौलतपुर चौक
विस क्षेत्र गगरेट से भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल को 80वें जन्मोत्सव की समीरपुर जाकर बधाई दी। साथ ही उनके पैर छूकर उपचुनाव के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवं राजिंद्र राणा से भी मुलाकात की और लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा की। चैतन्य शर्मा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का आशीर्वाद प्राप्त करके उन्होंने चुनावी अभियान शुरू कर दिया है।

उन्होंने बुधवार शाम से भाजपा बूथ कमेटियों के साथ वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में गुगलैहड़, बढ़ेडा राजपूता आदि गांवों में बैठकों में हिस्सा लेकर जून माह में होने वाले लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा उपचुनाव हेतु जुट जाने का आह्वान किया। चैतन्य शर्मा ने कहा कि अनुराग ठाकुर रेल क्रांति लेकर आए यही वजह है कि कस्बा दौलतपुर चौक रेलवे के मानचित्र पर अब चमकने लगा है। चैतन्य शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने को अग्रसर है। इससे पहले चैतन्य शर्मा ने विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और आमजनमानस से संपर्क साधा। साथ ही केंद्र की की उपलब्धियों को गिनवाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App