बिना परमिट दौड़ रहीं दो स्कूली गाडिय़ों के चालान

By: Apr 30th, 2024 12:17 am

चंबा में परिवहन विभाग अलर्ट मोड पर, सडक़ों पर दौड़ रही स्कूली गाडिय़ों की जांच के लिए विशेष अभियान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले सहित हरियाणा में गत दिनों हुई स्कूल बस दुर्घटनाओं के बाद जिला चंबा में परिवहन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। इसके तहत क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चंबा राम प्रकाश की अगवाई में विभागीय टीम ने जिला चंबा की सडक़ों पर दौड़ रहे स्कूली वाहनों की जांच के लिए विशेष अभियान की शुरुआत कर दी है। इसी कड़ी में सोमवार को परिवहन विभाग की टीम ने उपमंडल डलहौजी में दबिश देकर स्कूली वाहनों की जांच की। इस दौरान बिना फिटनेस के सडक़ पर दौड़ रही एक स्कूल बस का चालान करने के साथ-साथ बिना परमिट के रूट पर दौड़ रहे दो स्कूली वाहनों के चालान भी किए गए।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चंबा राम प्रकाश ने कहा कि स्कूली वाहनों के निरीक्षण के लिए विभाग की ओर से विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। जिला चंबा के सभी उपमंडलों में आगामी दिनों में विभाग की टीम पहुंचकर स्कूली वाहनों की जांच करेगी। उन्होंने कहा कि डलहौजी के विभिन्न स्कूलों के प्रबंधकों के साथ मुलाकात करके उन्हें गाइडलाइंस की प्रतियां भी सौंपी जा रही हैं। साथ ही स्कूली वाहनों के चालकों और परिचालकों को यातायात के नियम भी बताए जा रहे हैं। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App