पांवटा में परोपकार…130 यूनिट खून जुटाया

By: Apr 25th, 2024 12:17 am

पांवटा साहिब के निरंकारी सत्संग भवन में 18वें शिविर में दान दिया ब्लड

कार्यालय संवाददाता- पांवटा साहिब
सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेशानुसार बुधवार को संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सौजन्य से पावंटा साहिब संत निरंकारी सत्संग भवन आदर्श कालोनी में 18वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 130 श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ मधुकर डोगरी शिवाजी स्पोट्र्स क्लब एवं पार्षद वार्ड नंबर 10 पांवटा साहिब द्वारा किया गया। उन्होंने निरंकारी भक्तों के रक्तदान करने के उत्साह व श्रद्धा भावना की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां पर श्रद्धालु बड़े ही श्रद्धाभाव व उत्साह से रक्तदान करते हैं। सभी श्रद्धालु व रक्तदाता निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के दिए गए आदेश की पालना करते हुए निरंतर श्रद्धा भाव से रक्तदान करके उस भाव को चरितार्थ कर रहे हैं कि इंसानी खून नालियों में नहीं नाडिय़ों में बहना चाहिए। निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज रक्तदान के कैंप लगाकर संसार में अमन चैन और भाईचारे की स्थापना में एक बहुत बड़ा योगदान दे रहे हैं।

वहीं बिना किसी भेदभाव के संसार में हर वर्ग को परमात्मा के ज्ञान के साथ जोडक़र मानवता का कल्याण कर रहे हैं। युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह जी द्वारा सन् 1986 से आरंभ हुई परोपकार की यह मुहिम महाअभियान के रूप में आज अपने चरमोत्कर्ष पर है। इन शिविरों में अभी तक 13,31,906 युनिट रक्त मानव मात्र की भलाई हेतु दिया जा चुका है और यह सेवाएं निरंतर जारी हैं। इस मौके पर स्थानीय मुखी सिया राम ने मुख्यातिथि मधुकर डोगरी पांवटा तथा नाहन मेडिकल कालेज से डाक्टर रचना ठाकुर व इनकी टीम जिन्होंने रक्त एकत्रित किया तथा सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया। सभी ने मिशन द्वारा मानवता के लिए किए जा रहे कामों की प्रशंसा की। इस शिविर में नाहन, सिरमौरी ताल, शिलाई, रेणुकाजी और आसपास के क्षेत्रों की संगतों व अन्य लोगों ने रक्तदान कर अपना सहयोग किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App