शिमला की फल मंडी में चेरी की दस्तक

By: Apr 28th, 2024 12:54 am

ढली मंडी में कुमारसैन क्षेत्र की चेरी को मिले 250 रुपए प्रतिकिलो दाम
सिटी रिपोर्टर—शिमला
हिमाचल प्रदेश की रसीली चेरी ने मंडियों में दस्तक दे दी है। शिमला में चेरी सीजन की धमाकेदार शुरुआत हुई है। शनिवार को ढली मंडी में कुमारसैन की चेरी प्रतिकिलो 250 रुपए के रिकॉर्ड रेट पर बिकी। इस साल प्रदेश में गुठलीदार फलों का सीजन करीब दो हफ्ते देरी से शुरू हुआ है। सीजन की शुरुआत में ही बागबानों को 250 रुपए प्रति किलो तक रेट मिल रहे हैं, जो पिछले साल के मुकाबले कम हैं। पिछले साल 13 अप्रैल को चेरी बाजार में पहुंची थी और कीमत अधिकतम 400 रुपए प्रतिकिलो तक थी। इस साल 27 अप्रैल को चेरी मंडी में पहुंची है और शुरुआत में ही 250 रुपए प्रतिकिलो का रेट मिला है। प्रदेश में चेरी की सबसे अधिक पैदावार शिमला जिला के ननखड़ी, कोटगढ़ और नारकंडा सहित कुमारसैन क्षेत्रों में होती है।

ढली मंडी के आढ़तियों ने बताया कि ननखड़ी की बढिय़ा गुणवत्ता वाली चेरी उनके पास आई थी, जिसे स्थानीय खरीददारों ने ही खरीदा। आने वाले दिनों में चेरी की आमद बढऩे पर शिमला से चेरी बंगलूरू, महाराष्ट्र और गुजरात तक भेजी जाएगी। कृषि उपज विपणन समिति शिमला एवं किन्नौर के चेयरमैन देवानंद ने बताया कि गुठलीदार फलों के सीजन के लिए मंडी समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। फिलहाल अभी खाली मंडी में सिर्फ 14 बॉक्स ही पहुंचे हैं, लेकिन अभी दाम अच्छे नहीं मिले हैं, लेकिन जैसे-जैसे आमद बढ़ेगी दाम भी बढ़ेंगे, क्योंकि बाहरी राज्यों से चेरी की भारी डिमांड रहती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App