मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बरनाला में मांगे वोट

By: Apr 29th, 2024 12:07 am

संगरूर लोकसभा सीट से गुरमीत सिंह मीत हेयर के लिए किया प्रचार, जनता से समर्थन की अपील

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को संगरूर लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार गुरमीत सिंह मीत हेयर के लिए प्रचार किया। मान ने बरनाला में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया और लोगों को मीत हेयर को जीताने की अपील की। लोगों को संबोधित करते हुए मान ने कहा कि संगरूर आम आदमी पार्टी की राजधानी है और रहेगी। इसमें कोई संदेह नहीं है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को भी संगरूर की काफी चिंता रहती थी। वह मुझसे हमेशा संगरूर के बारे में पूछते रहते थे। पिछली बार जब मैं उनसे जेल में मिलने गया, तो उन्होंने सबसे पहले संगरूर के बारे में ही पूछा। मैंने उनसे कहा कि अगली बार जब मैं मिलने आऊंगा, तो संगरूर का असली हाल बताऊंगा और आज यहां लोगों का उत्साह देखकर यह स्पष्ट है कि संगरूर हम भारी अंतर से जीत रहे हैं। अब मैं उन्हें भरोसे के साथ संगरूर की जीत की खबर बता सकता हूं। उन्होंने कहा कि आज ही संयोग से मेरा उनसे मिलने का कार्यक्रम भी 30 तारीख को तय हो गया है।

भाषण के दौरान मान ने अकाली दल, भाजपा और कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि तीनों पार्टियों को लोकसभा के लिए 13 उम्मीदवार भी नहीं मिल रहे हैं। इनके नेता चुनाव लडऩे से इनकार कर रहे है क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी हार निश्चित है और आज उनकी यह दुर्गति उनके करतूतों के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले दो चरण में देश में करीब 190 सीटों पर चुनाव हो चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार इंडिया गठबंधन को करीब 120 से 125 सीटें आ रही है। इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनना तय है। आम आदमी पार्टी इस सरकार में हिस्सेदार होगी। अगली सरकार आम आदमी पार्टी के सहयोग के बिना नहीं बन सकती।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App