बोरवेल में गिरा बच्चा, रेस्क्यू जारी

By: Apr 4th, 2024 11:04 am

विजयपुरा। कर्नाटक के इंडी तालुक के लचयान गांव में दो साल का एक बच्चा बोरवेल में गिर गया है। बच्चे को वापस लाने के लिए बचाव अभियान फिलहाल चल रहा है। बच्चे के बोरवेल में गिरने की घटना उस वक्त हुई जब वह अपने घर के पास खेल रहा था। बच्चे की चीख सुनकर किसी ने उसके परिवार को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस को रिपोर्ट दी गई। शाम लगभग 6:30 बजे तुरंत शुरू किए गए, बचाव अभियान में पुलिस टीमों, राजस्व अधिकारियों, तालुक पंचायत के सदस्यों और अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग के अधिकारियों के बीच एक सहयोगात्मक प्रयास शामिल है।

माना जा रहा है कि बच्चा बोरवेल में करीब 16 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है। हालांकि, पुलिस के मुताबिक फिलहाल बच्चे की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन बोरवेल के अंदर हलचल के संकेत मिले हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे को सहारा देने के लिए बोरवेल में ऑक्सीजन आपूर्ति पाइप लगाए गए हैं और बच्चे की जान बचाने के लिए बचाव अभियान पूरी प्रतिबद्धता के साथ जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App