खेल-खेल से गणित सीखेंगे बच्चे

By: Apr 27th, 2024 12:17 am

नगर संवाददाता-पालमपुर
रोटरी क्लब ऑफ पालमपुर हिमाचल, रोटरी क्लब आफ डिब्रूगढ़, असम रोटरी क्लब ऑफ ब्लूमिंगटन नून, अमेरिका तथा एनजीओ आविष्कार सेंटर कंडवाड़ी पालमपुर की संयुक्त साझेदारी में हिमाचल और असम के सरकारी स्कूलों में छात्रों के गणित में सुधार के लिए रोटरी इंटरनेशनल ने एक ग्लोबल ग्रांट परियोजना ‘गणित सेतु’ शुरू की है। इस परियोजना का उद्घाटन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पालमपुर और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सलियाना के छात्रों के लिए पहले दो सप्ताह के शिविर आयोजित करके किया गया। आविष्कार टीम के सदस्यों द्वारा विभिन्न संख्या संचालन अवधारणाओं पर दोनों स्कूलों में गणित शिविर आयोजित किए। सप्ताह भर का शिविर अंतिम दिन गणित मेले के साथ समाप्त हुआ।

इस परियोजना में हिमाचल के दस सरकारी स्कूल और असम के दस सरकारी स्कूल शामिल होंगे। अविष्कार सेंटर कंडवाड़ी की संचालक संध्या गुप्ता तथा सरित शर्मा ने बताया कि जो बच्चे गणित में पिछड़े हैं तथा 14-16 वर्ष के लगभग 45: बच्चे विभाजन समस्या को हल नहीं कर सकते हैं जबकि यह कौशल नौ-दस वर्ष के बच्चों में अपेक्षित होता है। उन्होंने बताया कि आविष्कार में हम इसे बदलने के मिशन पर हैं। गणित सेतु का लक्ष्य मिडिल स्कूल के छात्रों में मूलभूत गणित की कमियों को कम करना है जो उन्हें उच्च शिक्षा के लिए सक्षम बनाएगा। अन्वेषणों और गणित खेलों के माध्यम से छात्रों में गणित के प्रति प्रेम विकसित करने में मदद करना शिविर का मुख्य उद्देश्य है। इस कैंप में पालमपुर रोटरी क्लब के अध्यक्ष ऋषि संग्राय अन्य सदस्य गोपाल सूद, अजय सूद, संजीव बाघला, सरित शर्मा, रजित चित्रा और ब्लूमिंगटन नून, रोटेरियन संध्या गुप्ता ने मेले में भाग लेने और छात्रों की उपलब्धि का निरीक्षण करने के लिए दोनों स्कूलों का दौरा किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App