कैसा रहेगा आपका दिन, जानने के लिए अभी करें क्लिक

By: May 1st, 2024 12:07 am

मेष: ज़्यादातर चीज़ें आपके मन के मुताबिक़ होंगी। आज धन लाभ होने की पूरी संभावना है, लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए, क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी।

वृष: बच्चों का विशेष ख्याल रखें। सबको अपनी महफि़ल में दावत दें। आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा, जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा।

मिथुन: आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की संभावना है। आप उदासी के साथ दिन का काफी समय अकेले बिता सकते हैं। परीक्षा में असफलता मिलेगी।

कर्क: काम का तनाव दिमाग़ पर छा सकता है। साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। आपकी अंदरूरनी ताक़त कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी।

सिंह: आपके पास सेहत और रूप-रंग को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा।

कन्या: चूके मौक़ों की वजह से डरें नहीं। अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। नाते-रिश्तेदार समृद्धि के लिए नयी योजनाएं लाएंगे।

तुला: आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे। ग़ुस्सा छोटा पागलपन है और यह आपको नुक़सान की तरफ़ धकेल सकता है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएं और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो।

वृश्चिक: आज खेलों में हिस्सा लेने की ज़रूरत है। घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें, इससे आपको धन लाभ हो सकता है। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा।

धनु: याद रखें, जिसे सुधारा नहीं जा सकता, उसे स्वीकार करने में ही भलाई है। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है, जिससे आपको मुनाफा होगा।

मकर: आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी, जिसके चलते आप सफलता की ओर तेज़ी-से बढ़ेंगे। ऐसी हर चीज़ से परहेज़ करें, जिससे आपकी शक्ति नष्ट न हो।

कुंभ: कोई पड़ोसी आज आपसे धन उधार मांगने आ सकता है। आज का दिन बढिय़ा प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है।

मीन: नया आर्थिक कऱार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। आप किसी वादे को पूरा नहीं कर पाएंगे, जिसकी वजह से प्रेमी आपसे नाराज हो जाएगा।

कल का पंचांग

दो मई, 2024, गुरुवार, विक्रमी संवत्ï 2081, शाकाब्ध 1946, पक्ष कृष्ण, तिथि नवमी, समाप्तिकाल रात्रि 01 बजकर 55 मिनट, नक्षत्र धनिष्ठा, समाप्तिकाल रात्रि 01 बजकर 59 मिनट, योग शुक्ल, समाप्तिकाल सायं 05 बजकर 18 मिनट, करण तैतिल्य, समाप्तिकाल दोपहर बाद 03 बजकर 02 मिनट, प्रविष्टे 20 वैशाख, चंद्रमा कुंभ राशि में, सूर्योदय प्रात: 05 बजकर 46 मिनट, सूर्यास्त सायं 07 बजकर 04 मिनट


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App