कंपनी के कामगारों ने गेट पर दिया धरना

By: Apr 24th, 2024 12:16 am

परवाणू के नरयाल गांव में वर्करों ने लगाया उद्योग प्रबंधन पर मनमानी करने का आरोप

निजी संवाददाता-कसौली
कसौली के उपमंडल के अंतर्गत परवाणू के समीप नरयाल गांव में स्थित एक निजी कंपनी में कामगारों के साथ हो रहे शोषण को लेकर शोषित कर्मचारियों ने कंपनी गेट पर धरना दिया। उन्होंने कंपनी प्रबंधक के द्वारा मनमानी करने का आरोप लगाया है। कामगारों ने कहा कि कंपनी में जब उन्हें रखा गया था तो यह कहकर रखा गया कि वह सभी कंपनी रोल पर रखे जा रहे हैं किंतु एक वर्ष के बाद कंपनी प्रबंधक द्वारा कहा गया कि सभी ठेकेदार के कर्मचारी हैं।

कामगार को मिलने वाली सेलरी और अन्य सुविधाएं हैं वह ठेकेदार द्वारा ही दी जाएगी। कर्मचारियों ने बताया कि प्रबंधक द्वारा कंपनी से निकालने की धमकी भी दी जा रही है। उनका यह भी कहना है कि वह कंपनी में जो वर्दी लागू की है उसे भी अपने वेतन से खर्च करके पहन रहे हैं। आए दिन प्रबंधक कंपनी कर्मचारियों से हाऊस कीपिंग जैसे कार्य को दबाव देकर करवा रहा है, जोकि कामगारों का शोषण है। कामगारों ने इसके बारे में एक शिकायत पत्र श्रम निरीक्षक समझौता अधिकारी परवाणू को भी दिया है। इसी को लेकर मंगलवार को सभी कामगारों ने प्रबंधक की मनमानी से तंग आकर कंपनी के गेट पर धरना दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App