अनुच्छेद 370 बहाल करने की योजना बना रही कांग्रेस

By: Apr 7th, 2024 12:06 am

एजेंसियां— बंगलुरु

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि उनकी (कांग्रेस) सत्ता में आने पर जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल करने की योजना है। लोकसभा चुनाव के लिए दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में रैलियों में भाग ले रही श्रीमती ईरानी ने शुक्रवार देर शाम शहर के व्यापारियों के साथ संवाद बैठक में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है और उसमें लिखा है कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा पूरी तरह से बहाल किया जाएगा, लेकिन दबे शब्दों में वह कहते हैं कि अगर उन्हें सत्ता मिली तो अनुच्छेद 370 को बहाल करेंगे, जिसे हमने निरस्त कर दिया था।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है, लेकिन राहुल गांधी कहते हैं कि नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की ओर से यूएपीए अधिनियम के तहत पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद राहुल गांधी संगठन से समर्थन स्वीकार कर रहे हैं। कांग्रेस की अब यह हालत हो गई है कि उन्हें चुनाव जीतने को आतंकवादी संगठनों का समर्थन लेना पड़ रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App