ऑनलाइन प्रशिक्षण संग रिसर्च पर भी बनी सहमती

By: Apr 13th, 2024 12:56 am

गौतम ग्रुंप ऑफ कालेज और पेन स्टेट यूनिवर्सिटी ने सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-हमीरपुर
गौतम ग्रुप ऑफ कालेज (जीजीसी) हमीरपुर और पेन स्टेट यूनिवर्सिटी, पेंसिल्वेनिया यूएसए के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। पेन स्टेट-इंडिया सहयोग सलाहकार डा. वासु सिंह की बहुमूल्य उपस्थिति में डा. टीना रिचर्डसन चांसलर पेन स्टेट लेहाई वैली और डा. रजनीश गौतम सचिव गौतम ग्रुप ऑफ कालेज हमीरपुर द्वारा एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। सहयोग का यह श्रेय डा. वासु सिंह को जाता है, जिन्होंने इस सहयोग को सफल बनाने के लिए दो साल तक दिन-रात मेहनत की। एक समझौता ज्ञापन/सहयोग में ऑनलाइन प्रशिक्षण, आदान-प्रदान और अनुसंधान के अवसर जैसे विभिन्न कार्यक्रम शामिल थे। यह हिमाचल प्रदेश के किसी भी निजी संस्थान द्वारा पेन स्टेट यूनिवर्सिटी के साथ एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने वाला पहला समझौता ज्ञापन है। अनौपचारिक समझौते के तहत दोनों संस्थान संकाय, छात्रों का आदान-प्रदान करेंगे, संयुक्त अनुसंधान कार्यक्रम, सम्मेलन और बहुत कुछ आयोजित करेंगे।

विभिन्न शैक्षिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि वाले छात्रों के लिए विभिन्न दृष्टिकोणों से समान शोध प्रश्न का उत्तर देने का यह एक जबरदस्त अवसर है। गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के सचिव डा. रजनीश गौतम ने कहा कि यह सहयोग जीजीसी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और संकाय अनुसंधान, उद्यमशीलता कौशल, अंतरराष्ट्रीय नेतृत्व, वैश्विक मुद्दों पर अंतर अनुशासनात्मक समस्या समाधान और इसके अलावा सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए नए अवसर खोलेगा। प्रबंध निदेशक गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज जगदीश गौतम, प्राचार्य गौतम कालेज डा. विजय शर्मा, प्राचार्य गौतम कॉलेज आफ नर्सिंग और संजय मनकोटिया, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय कांगड़ा, जीडीसी देहरा से प्रो. करण पठानिया, डा. हिमेश शर्मा, सलाहकार और सलाहकार कॉर्पोरेट संबंध एमओयू हस्ताक्षर समारोह में जीजीसी भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App