घोषणा के 12 साल बाद भी नहीं बना ददाहू बस अड्डा

By: Apr 14th, 2024 12:55 am

रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र का बस अड्डा भवन डिस्मेंटल होने के बाद खुले आसमान के नीचे यात्री

सुभाष शर्मा – ददाहू
जिला सिरमौर के रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र का एकमात्र तंगहाल बस अड्डे को अरसे बाद भी नया स्थल नहीं मिल पाया है। 50 के दशक का रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के एचआरटीसी का एकमात्र बस अड्डा वर्तमान में डिस्मेंटल हो चुका है। वहीं इन दिनों अस्थाई तौर पर यहां पर बस अड्डा बना हुआ है। निगम द्वारा नए बस अड्डे के लिए आधा दर्जन मर्तबा स्थान का चयन किए जाने के बावजूद भी स्थानीय तौर पर भी विरोधाभास के चलते योजना सिरे नहीं चढ़ पाया है। हालत यह है कि प्रदेश के प्रमुख तीर्थस्थल श्रीरेणुकाजी का बस अड्डा अब खुले आसमान के नीचे है। यहां पर जानकारी अनुसार प्रतिदिन 50 से 60 निगम व निजी बसों का आवागमन होता है। वहीं आधा दर्जन बसें रात्रि ठहराव में भी रहती हैं, मगर हालत यह है कि बाजार के बीच बस अड्डा में चार बसों का भी ठहराव नहीं है। हालत यह है कि आए दिन बसों को काउंटर पर लगाने के लिए चालक-परिचालकों को जहां जद्दोजहद करनी पड़ रही है। वहीं दर्जनों हादसे अब तक यहां पर तंगहाल बस अड्डे के चलते पेश आ चुके हैं। वर्ष 2013 में तत्त्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने मेला श्रीरेणुकाजी के दौरान नए बस अड्डे के निर्माण के लिए घोषणा भी की थी, मगर 12 वर्षों के बाद भी बस अड्डा ददाहू के लिए जगह तक का भी चयन नहीं हो पाया है। प्रतिदिन दर्जनों बसों में यहां पर हजारों यात्री अपने गंतव्य की ओर रूख करते हैं, वहीं बस अड्डा कार्याल्य भी बस अड्डा स्थल से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर से संचालित होने को मजबूर हैं।

उधर, चालक-परिचालकों का कहना है कि ददाहू बस अड्डा के डिस्मेंटल होने के बाद उन्हें रेस्ट के तौर पर भी बसों में ही रहना पड़ रहा है। गौर हो कि विगत 12 वर्षों से बस अड्डे के नवनिर्माण के लिए कवायद अधूरी है। स्थानीय तौर पर व्यापारिक दृष्टि से अहम होने के चलते बस अड्डा को नए स्थान पर निर्माण के लिए स्थानीय दुकानदारों में आपत्ति है, मगर मौजूदा हालत दिनोंदिन भारी परेशानी का सबब बने हुए है। बाजार के बीचोंबीच तंगहाल बस अड्डा होने से आए दिन जाम की स्थिति से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है। पीक हावर्स में यहां पर बसों को अड्डे पर लगाना लगभग नामुमकिन है। उधर, एचआरटीसी नाहन डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि बस अड्डा ददाहू के पुराने जर्जर भवन को डिस्मेंटल कर यहां पर अस्थाई शैड् के तौर पर बस अड्डे का निर्माण किया जा रहा है। वहीं नए स्थल पर बस अड्डे का निर्माण के लिए जगह का चयन पेंडिंग है। बता दें कि बस अड्डे को लेकर आधा कई स्थल को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App