दंगल से हो रहा वोट का मंगल

By: Apr 10th, 2024 12:16 am

घुमारवीं में अब कुश्ती अखाड़े से शत प्रतिशत मतदान का संदेश

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बिलासपुर
सस्टेमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन एक्टिविटीज के तहत शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निर्वाचन विभाग ने अन्य माध्यमों के साथ-साथ जागरूकता का संदेश देने के लिए अब कुश्ती अखाड़े को हथियार बनाया। घुमावीं में आयोजित ग्रीष्मोत्सव के तहत कुश्ती अखाड़े में पहलवानों के साथ-साथ उपस्थित जनसमूह को लोकतंत्र में वोट का महत्व समझाया।

जागरूकता संदेश देने के लिए आईटीआइ भराड़ी के प्रशिक्षुओं ने नुक्कड़ नाटक और स्विप गीतों का सहारा लिया। निर्वाचन विभाग ने राज्यस्तरीय ग्रीष्मोत्सव घुमारवीं में नया प्रयोग किया जिसके तहत कुश्ती के दौरान हर दिन मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। एसडीएम गौरव चौधरी ने बताया कि प्रशासन द्वारा चार दिवसीय घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव में लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए विशेष अभियान चलाया है।

राज्यस्तरीय ग्रीष्मोत्सव के दौरान कुश्ती अखाड़े में आईटीआई प्रशिक्षुओं ने स्विप गीतों व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोकतंत्र में वोट का महत्व बताया और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।
आबिद हुसैन सादिक, उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App