कांग्रेस की टिकटों पर फैसला फंसा, आज की बैठक टली

By: Apr 19th, 2024 12:08 am

कांगड़ा और हमीरपुर संसदीय सीटों पर हो रही माथापच्ची

अब 23 को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की संभावना

विधानसभा उपचुनाव को छह सीटों पर भी तय होने हैं प्रत्याशी

विशेष संवाददाता — शिमला

कसभा की दोनों सीटों पर फैसला फिर फंस गया है। कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की शुक्रवार को होने वाली बैठक टल गई है। इस बैठक में कांगड़ा और हमीरपुर सीटों पर प्रत्याशियों का चयन होना था। अब बैठक को लेकर कांग्रेस हाईकमान अगली तारीख तय करेगी। यह तारीख इसी महीने तय होने की संभावना है। प्रदेश की चार लोकसभा सीटों में से कांग्रेस ने अभी तक शिमला और मंडी में ही प्रत्याशियों का ऐलान किया है, जबकि कांगड़ा और हमीरपुर को लेकर अब भी माथापच्ची चल रही है। गौरतलब है कि दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े की अध्यक्षता में होनी थी। इस बैठक में सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने भी हिस्सा लेना था।

हिमाचल में कांग्रेस के टिकट आबंटन को लेकर सबसे बड़ा पेंच हमीरपुर में फंसा हुआ है। हिमाचल कांग्रेस कमेटी, समन्वय समिति और स्क्रीनिंग कमेटी ने सतपाल रायजादा का नाम फाइनल किया था, लेकिन सोनिया गांधी इस नाम पर सहमत नहीं हैं और सतपाल रायजादा की जगह नए उम्मीदवार को मैदान में उतारने के निर्देश दिए हैं। यही वजह है कि इस सीट पर फैसला होने में देरी हो रही है। दूसरी सीट कांगड़ा संसदीय क्षेत्र की है। यहां कांग्रेस मजबूत उम्मीदवार को मैदान में उतारने की तैयारी में है। इसके लिए पार्टी जीतने की क्षमता रखने वाले प्रत्याशियों का सर्वे भी करवा रही है। इस सर्वे की रिपोर्ट हाईकमान के तय आब्जर्वर को भेजी जा रही है। फिलहाल, केंद्रीय चुनाव समिति की अगली बैठक में अब लोकसभा के साथ ही विधानसभा की सभी छह सीटों पर प्रत्याशियों का फैसला हो सकता है। धर्मशाला, सुजानपुर, बड़सर, गगरेट, कुटलैहड़ और लाहुल-स्पीति में विधानसभा के उपचुनाव होने हैं। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 23 अप्रैल तक आयोजित होने की संभावना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App