दिल्ली ने पहलवान मोनू दहिया ने जीता दंगल

By: Apr 6th, 2024 12:55 am

लंज झिंज के विजेता पहलवानों को एक लाख 25000 इनाम बांटे, सागर पहलवान गुरदासपुर को पछाडक़र दीपा मुल्लापुर ने तीसरी माली

निजी संवाददाता- नगरोटा सूरियां
लंज झिंज का दंगल हर बर्ष की तरह इस वार भी लंज में विशाल छिंज मेले का आयोजन किया गया । जिसमें देश के कई हिस्सों के पहलवानों ने अपने हुनर दिखाऐ मेला देखने के लिए भारी संख्या में लोग आए हुए थे इस मौके पर मेला कमेटी प्रधान गंधर्व सिंह ने मेले के सफल आयोजन समस्त मेला कमेटी तथा जनता के को बधाई दी मेले के दौरान मुख्यातिथि के रूप में सुमन मेहरा ने शिरकत की व कमेटी को 21 हजार रुपए । दिए इस मौके पर संजीव महाजन पूर्व एक्सईएन सलोचन राणा ने 15 हजार व नरेश सोनी, मदन वालिया, सिंटू भारद्वाज, सांई स्टोन क्रशर वालों ने 11-11 हजार रुपए की राशि मेले के शानदार आयोजन के लिए दिए । चोथे नंबर की माली के लिए वव्वू परागपुर ने विशाल नुरपुर को हराया विजेता पहलवान 11 हजार व हारने वाले पहलवान को 10 हजार रुपए देकर सम्मानित किया। दूसरे नंबर की माली के लिए दीपा मुल्लापुर ने सागर पहलवान गुरदासपुर को हराकर तीसरे नंबर की माली जीती ।

विजेता पहलवान को 17 हजार व हारने वाले पहलवान को 15 हजार रुपए देकर सम्मानित किया। दूसरे नंवर की कुश्ती में सोनू पहलवान लंवानाला कांगड़ा ने अभिनायक यूपी को हराकर दूसरे नंवर की माली पर कब्जा किया। विजेता पहलवान को 31 हजार रुपए व हारने वाले बटपहसवान को 25 हजार देकर सम्मानित किया। बड़ी माली का मुकाबला मोनू दहिया हरियाणा व कालू वाडोवाल के बीच हुआ। जिसमें मोनू दहिया ने कालू पहलवान को चित करके बड़ी माली पर कब्जा किया । विजेता पहलवान को 65 हजार रुपए व उपविजेता को 60 हजार रुपए देकर सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App