बटाला में श्रीमदभागवत कथा से भक्त निहाल

By: Apr 12th, 2024 12:54 am

श्रीकृष्ण मंदिर बटाला में श्रीमदभागवत कथा शुरू, आचार्य ज्ञानचंद शर्मा ने सुनाई कथा
स्टाफ रिपोर्टर-आनी
आनी क्षेत्र के एकमात्र श्रीकृष्ण मंदिर बटाला में वीरवार को श्रीमदभागवत कथा का विधिवत आगाज हो गया। इस कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य लझेरीबार्ड जीवन ठाकुर, समाजसेवी ख्यालेगिरी गोस्वामी, डीएफओ चमनराव बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। कथावाचक आचार्य ज्ञानचंदशर्मा ने कहा कि हर मनुष्य को अपने जीवन में श्रीमदभागवत कथा एक बार अवश्य श्रवण करना चाहिए और अपने गांव व मंदिर में धार्मिक आयोजन में सहयोग देना चाहिए। भगवान श्रीकृष्ण भी हमें यही संदेश देती है कि सनातन धर्म ही हमारा जीवन है। देवी-देवताओं की पूजा करनी जरूरी है। भजन कीर्तन सतसंग में जाना चाहिए। पहले दिन की कथा में जलोड़ी क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। मंडी से आए भजन गायकों ने सुंदर भजनों से गांव बटाला को भक्तिमय किया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य लझेरी बार्ड किशोरीलाल ठाकुर, कारदार रामानंद, अनुपराम शर्मा, फतेहचंद, कमेटी प्रधान रामकृष्ण शर्मा, सचिव भूपेंद्र शर्मा, सुभाष शर्मा कुठेला वेलीराम ठाकुर, पुरोहित तुलसीनंद शर्मा, गीताराम शर्मा, भागेराम राणा, टिकानंद शर्मा, बेलीराम ठाकुर इत्यादि मौजूद रहे।

जिला परिषद सदस्य लझेरी बार्ड जीवन ठाकुर ने क्षेत्रवासियों से श्रीमदभागवत कथा का श्रवण कर अपने जीवन में अनुसरण करने की अपील की और युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की है। मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने अड्डा प्रभारी आनी का बस सेवा शुरू करवाने के लिए आभार जताया। क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए यह बस आनी बस अड्डे से सुबह साढ़े 9 बजे चलेगी और भंडारा खत्म होते ही दूरदराज क्षेत्र के श्रद्धालुओं को लेकर शाम पांच वापस आनी लौटेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App