निबंध लेखन में धृति फस्र्ट, प्रांजल सेकेंड

By: Apr 28th, 2024 12:55 am

कन्या पाठशाला पांवटा साहिब में एक भारत, श्रेष्ठ भारत के तहत प्रतियोगिता आयोजित
कार्यालय संवाददाता- पांवटा साहिब
राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नौवीं से लेकर जमा दो तक की छात्राओं ने भाग लिया। निबंध भाषा निबंध की भाषा मलयालम थी। विद्यार्थियों ने मेरे देश के ऊपर मलयालम भाषा में निबंध लिखे। प्रधानाचार्य डा. दीर्घायु प्रसाद ने बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत विद्यालय में गतिविधियां शुरू हो गई हैं तथा इसकी प्रभारी सारिका चंदेल ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से पूरे वर्ष भर विद्यालय में होने वाली गतिविधियों का कैलेंडर बना लिया है तथा छात्राओं के साथ मीटिंग कर उनको इस विषय में अवगत करवा दिया गया है। प्रधानाचार्य ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों से छात्रों को भारत वर्ष के दूसरे राज्यों के बारे में जानने का मौका मिलेगा।

एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत हमारा चुना राज्य केरल है। जिसमें हमारे विद्यालय की छात्राओं द्वारा भ्रमण भी किया जा चुका है। इसके तहत अगले कार्यक्रम में विद्यालय में एक फूड फेस्ट का आयोजन भी किया जाएगा। छात्राएं अपने यहां के पारंपरिक व्यंजन बनाएंगी। इस निबंध लेखन प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में 12वीं कक्षा की धृति लालता और प्रांजल चौहान ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा आकृति ठाकुर, सुहानी कुमारी, आयशा व वंदना तथा आंचल ने कनिष्ठ वर्ग में स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रवक्ता रमेश चौहान, राजुल ठाकुर, सारिका चंदेल आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App