कन्या पूजन से धुम्मूशाह मेले का आगाज

By: Apr 9th, 2024 12:16 am

आज दाड़ी मेले में होगा छोटा दंगल, एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री होंगी मुख्यातिथि

स्टाफ रिपोर्टर- धर्मशाला
जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते दाड़ी के भराड़ी माता मंदिर में कन्या पूजन व झंडा रस्म के साथ एसडीएम धर्मशाला एवं मेला अधिकारी संजीव भोट ने विधिवत रूप से धुम्मुशाह मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एसडीएम संजीव भोट ने कहा कि धुम्मूशाह मेले के साथ स्थानीय लोगों का भावनात्मक जुड़ाव है, तथा इस मेले को भव्य रूप प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मंगलवार नौ अप्रैल को छोटी माली आयोजित होगी, जिसमें एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी, जबकि दस अप्रैल बुधवार को कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ उपायुक्त हेमराज बैरवा करेंगे। साथ ही 11 अप्रैल को सांस्कृतिक संध्या आयोजित होगी, जिसमें स्थानीय कलाकारों को ही अवसर दिया जाएगा।

सांस्कृतिक संध्या में नगर निगम के आयुक्त जफर इकबाल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त नगर निगम सुरेंद्र कटोच, तहसीलदार गिरिराज सहित मेला कमेटी के सदस्य व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। धुम्मूशाह दाड़ी में प्लॉट आबंटन तहसीलदार धर्मशाला गिरीराज ठाकुर की निगरानी में एमसी सहित अन्य अधिकारियों की ओर में किया गया। तहसीलदार धर्मशाला गिरीराज ने बताया कि नियमों के तहत मेले में पहुंचे हुए व्यापारियों को प्लॉट आंबटित किए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App