हमीरपुर में बढ़े डायरिया-पीलिया के मरीज

By: Apr 17th, 2024 12:14 am

गर्मियां शुरू होते ही मेडिकल कालेज में लाइनें, दूषित पानी पीने से बीमारी के शिकार

स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर
गर्मी का मौसम शुरू होते ही लोग डायरिया व पीलिया की चपेट में आना शुरू हो गए हैं। मेडिसिन ओपीडी में इस बात का खुलासा हुआ है। पीलिया व डायरिया की चपेट में आने के बाद लोग उपचार के लिए मेडिकल कालेज हमीरपुर पहुंच रहे हैं। यहां पर चिकित्सक उपचार के साथ ही उन्हें जीवनशैली में आवश्यक सुधार करने के निर्देश दे रहे हैं। बताया जाता है कि पिछले दिनों में मुकाबले अब मेडिसिन ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मेडिसिन ओपीडी के बाहर मरीजों की लंबी कतारें लग रही हैं।

कतारें में लगे मरीजों को नंबर वाइज आधार पर उपचार की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके लिए यहां पर एक स्पेशल कर्मचारी तैनात किया जा रहा है। इस कर्मचारी की ड्यूटी मरीजों को क्रमवार उपचार के लिए ओपीडी के अंदर भेजने की है। इसके साथ ही यह कर्मचारी रजिस्टर पर मरीजों की संख्या का रिकार्ड भी रख रहा है। बताया जाता है कि अब मेडिसिन ओपीडी के बाहर लग रही मरीजों की भीड़ दोपहर बाद तक भी समाप्त नहीं हो रही। जाहिर है कि हमीरपुर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल हमीरपुर में रोजाना हजारों मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं। अस्पताल में दो हजार के करीब पर्चिंयां बनती हैं। मरीजों की भीड़ इन दिनों बढ़ रही है। बताया जा रहा है कि गर्मियों का मौसम शुरू होते ही डायरिया और पीलिया के मरीज बढऩा शुरू हो गए हैं। इसका मुख्य कारण शुद्ध पानी का प्रयोग न करना माना जा रहा है। गर्मियों के मौसम में पीने के पानी की शुद्धता रखना बहुत जरूरी होती है। गर्मियों में मौसम में ही लोग डायरिया या पीलिया की चपेट में अधिक आते हैं। चिकित्सकों की मानें तो आगामी समय में पीलिया के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। लोगों को चाहिए कि वे शुद्ध पानी का ही प्रयोग करें। शुद्ध पानी पीएं तथा गर्मियों में पानी का अधिक सेवन करें। बीमारियों से दूर रहने के लिए पौष्टिक आहार लें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App