परवाणू में डायरिया फैला, दस्त-ब्लीडिंग

By: Apr 15th, 2024 12:54 am

शहर में हर दिन बढ़ती जा रही मरीजों की संख्या, 160 से ज्यादा मरीज अस्पताल पहुंचे
अमित ठाकुर -परवाणू
हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार एवं औद्योगिक शहर परवाणू में इन दिनों लगातार डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जोकि चिंता की विषय है। इससे स्वस्थ्य विभाग भी ज्यादा सतर्कहो चुका है। वहीं परवाणू स्थित एक मात्र ईएसआई अस्पताल में आए दिन डायरिया के मरीजों की हर रोज भर्ती हो रही है। अधिकतर मरीजों को दस्त-उलटी और शारीरिक कमजोरी लगाना जैसे समस्याएं अधिक है। परवाणू में फैले भयानक डायरिया के कारण परवाणू ईएसआई अस्पताल में मरीजों की संख्या लगभग 160 से भी पार चली गई है। मरीजों की संख्या बढऩे से अस्पताल प्रशासन को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

परवाणू नगर में वर्षों से कभी डेंगू का प्रकोप रहता है तो कभी डायरिया या कभी मलेरिया का जो की बहुत दु:खद है। आखिर क्यूं नहीं इन सभी बीमारियों की जड़ों से खत्म किया जाता। क्यूं नहीं प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम उठा रहा। क्यूं परवाणू वासियों को साफ पानी की सुविधा मुहैया नहीं करवाई जा रही। उधर, परवाणू में बढ़ते डायरिया मरीज़ों की संख्या को लेकर ईएसआई अस्पताल परवाणू की मुख्य प्रभारी डा. ज्योति कपिल ने बताया कि अस्पताल में डायरिया के ही अधिकतर केस आ रहे है, जिनमें मरीजों को दस्त लगना और दस्त के दौरान हल्की ब्लीडिंग होना, उल्टी लगना शारीरिक कमजोरी आना प्रमुख है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App