राजगढ़ में जिला स्तरीय बैसाखी मेले का आगाज

By: Apr 14th, 2024 12:55 am

उपायुक्त सिरमौर ने श्री शिरगुल देवता महाराज की पूजा-अर्चना के साथ किया शुभारंभ

निजी संवाददाता- राजगढ़
सिरमौर जिला के राजगढ़ का सुप्रसिद्ध एवं पारंपरिक तीन दिवसीय जिला स्तरीय बैसाखी मेले का शुभारंभ शनिवार को उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने श्री शिरगुल देवता महाराज की विधिवत पूजा अर्चना से किया। उसके उपरांत उपायुक्त ने शिरगुल महाराज की पालकी के साथ शोभा यात्रा में भाग लिया। शोभा यात्रा पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ शिरगुल देवता मंदिर से बस अड्डा, खंड विकास अधिकारी कार्यालय व नागरिक अस्पताल राजगढ़ के साथ होते हुए मेला ग्राउंड तक निकाली गई। जिसमें स्कूली बच्चों, एनसीसी, श्रद्धालु और भारी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। उपायुक्त सुमित खिमटा ने तीन दिवसीय बैसाखी मेले की प्रथम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नपी आभा खिमटा व बेटा शमिन खिमटा भी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने लोगों को मेले की बधाई दी। राजगढ़ का यह पारंपरिक मेला प्रदेश के प्राचीन मेलों में से एक है जिसे हर वर्ष बैशाख की संक्रांति को इस क्षेत्र के आराध्य देव शिरगुल के नाम पर मनाया जाता है।

उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले के दौरान सांस्कृतिक संध्याओं के साथ-साथ दिन में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिससे जिला सिरमौर की समृद्ध संस्कृति के साथ-साथ प्रदेश व स्थानीय लोक कलाकारों को मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर उपायुक्त ने हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत हिम ईरा द्वारा लगाई गई हाथों से निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनियों उद्घाटन कर अवलोकन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष मेला कमेटी एवं एसडीएम राजगढ़ राजकुमार ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। इससे पूर्व अध्यक्ष मेला कमेटी एवं एसडीएम राजगढ़ राजकुमार ठाकुर ने अपने संबोधन में मेले का शुभारंभ करने के लिए उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजगढ़ के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं, विभिन्न सांस्कृतिक दलों के कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर पुलिस उप-अधीक्षक वीसी नेगी, तहसीलदार उमेश शर्मा, खंड विकास अधिकारी तपेंद्र नेगी, मेला कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App