संविधान को राजनीतिक हथियार न बनाएं, विपक्ष पर बरसे मोदी

By: Apr 17th, 2024 12:06 am

REWARI, FEB 16 (UNI):- Prime Minister Narendra Modi addressing a gathering after laying the Foundation Stone of various Projects in Rewari on Friday. UNI PHOTO-54U

बिहार में विपक्ष पर बरसे प्रधानमंत्री मोदी, कोई भी नहीं बदल सकता

एजेंसियां — गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान को ‘राजनीतिक हथियार’ के रूप में इस्तेमाल करने के लिए विपक्षी दलों को चेतावनी देते हुए मंगलवार को कहा कि इसे कोई भी नहीं बदल सकता, यहां तक कि खुद डा. भीमराव अंबेडकर भी इसे नहीं बदल सकते, लेकिन इंडिया गठबंधन के नेता लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि यदि लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा सत्ता में आई तो संविधान बदल दिया जाएगा। श्री मोदी ने गया सीट से चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार जीतनराम मांझी और औरंगाबाद से चुनाव लड़ रहे सुशील कुमार ङ्क्षसह के पक्ष में गया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी दलों द्वारा संविधान का इस्तेमाल राजनीतिक हथियार के रूप में किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि वे प्रचार कर रहे थे कि यदि लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा सत्ता में आई तो संविधान बदल दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पूरी तरह से निराधार और भ्रामक है कि यदि भाजपा मौजूदा लोकसभा चुनाव के बाद सत्ता में आई तो संविधान बदल देगी। उन्होंने कहा कि किसी के पास किसी भी परिस्थिति में संविधान को बदलने का साहस और अधिकार नहीं है। लोगों को विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार पर विश्वास नहीं करना चाहिए कि भाजपा संविधान बदल देगी।

लालटेन युग से बाहर निकल चुका है बिहार

प्रधानमंत्री ने राजद पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि यह भ्रष्टाचार और जंगलराज की प्रतीक पार्टी है। उन्होंने कहा कि राजद का चुनाव चिन्ह लालटेन है और बिहार लालटेन युग से बाहर निकल चुका है और कोई भी दोबारा उस युग में लौटने को तैयार नहीं है। यहां तक कि लालटेन से सेल फोन भी चार्ज नहीं किया जा सकता है। उन्होंने युवा मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि वे इस बात पर ध्यान न दें कि राजद नेता और इंडिया गठबंधन के अन्य नेता क्या प्रचार कर रहे हैं।

बंगाल घुसपैठियों के लिए सुरक्षित शरणस्थली

बालुरघाट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर झूठ फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि पश्चिम बंगाल सीमा पार से आने वाले घुसपैठियों के लिए सुरक्षित शरणस्थली बन गया है। श्री मोदी ने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं उम्मीदवार सुकांत मजूमदार के पक्ष में एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा,‘‘हमारा उद्देश्य उन लोगों (ङ्क्षहदू, सिख, बौद्ध जैन और अन्य) को भारतीय नागरिकता प्रदान करना है जो देश के बाहर से आए हैं लेकिन टीएमसी, सीएए के बारे में झूठ फैला रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App