बैसाखी पर्व के चलते ब्रह्मौति मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

By: Apr 14th, 2024 12:55 am

नगर संवाददाता-ऊना
ब्रह्मौति मंदिर में बैसाखी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। शनिवार को हजारों लोगों ने सतलुज नदी में स्नान किया और ब्रहमा जी के मंदिर में शीश नवाकर मंगल कामनाएं की। बैसाखी पर्व के चलते ब्रह्मौति मंदिर में भारी संख्या में लोग उमड़े। पूरे देश में भगवान ब्रह्मा जी के केवल दो ही मंदिर हैं, एक राजस्थान के पुष्कर में और दूसरा हिमाचल के ऊना में। ऊना की खुबसूरत शिवालिक की पहाडिय़ों के बीच भगवान ब्रह्मा की नगरी है, जिसे ब्रह्माहुति के नाम से जाना जाता है। राजस्थान के पुष्कर के बाद पूरे भारत में भगवान ब्रह्मा यहां पर वास करते हैं। इसी लिए भक्त जन यहाँ की खूबसूरती का आनंद लेने के साथ-साथ भगवान ब्रह्मा को भी प्रसन्न करने का पूरा प्रयास करते हैं। आज भी बैसाखी के मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने यहां स्नानं कर ब्रह्मा जी के दर्शन किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App