डीएवी स्कूल नाहन में भूकंप के झटके

By: Apr 30th, 2024 12:16 am

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर के सौजन्य से कार्यक्रम में जागरूक किए छात्र

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- नाहन
जिला सिरमौर के नाहन स्थित डीएवी विद्यालय नाहन के प्रांगण में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर व चतुर्थ गृहरक्षक बटालियन दल के तत्त्वावधान में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय के छात्र व छात्राओं को विद्यालय सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य जसविंदर वर्मा द्वारा जिला प्रशासन व गृहरक्षक विभाग की तरफ से आए अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य जसविंदर वर्मा ने विद्यालय सुरक्षा व आपदा प्रबंधन के बारे में बच्चों को संक्षेप में जानकारी दी।

उन्होंने बच्चों को बताया कि अगर विद्यालय के विद्यार्थी विद्यालय सुरक्षा व आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूक हो तो वह किस तरह अपने घर के सदस्यों व आसपास रहने वाले नागरिकों को भी जागरूक कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों को मानव निर्मित व प्राकृतिक रूप से होने वाली आपदाओं के बारे में जानकारी दी। इसके पश्चात गृहरक्षक विभाग की प्लाटून कमांडर संतोष कुमारी द्वारा बच्चों को भूकंप व आग लगने की स्थिति में किस तरह से अपने आपको बचाया जाए के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ-साथ उन्होंने आपदा के बाद किस तरह से पीडि़त को प्राथमिक उपचार दिया जाए के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में गृहरक्षक विभाग के कर्मियों रमा देवी, राकेश कुमार, शशिपाल, दीपक, रामपाल, मोहम्मद इनाम, यशपाल सिंह, ओम प्रकाश व रणजीत सिंह की टीम ने आपदा के समय किस तरह से बचाव किए जाते हैं का सजीव प्रदर्शन किया। इसमें विद्यालय के लगभग 400 विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App