कालेज के चहुंमुखी के लिए होंगे प्रयास

By: Apr 6th, 2024 12:55 am

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा कालेज में प्रो अरुण चंद्र ने संभाला कार्यकारी प्राचार्य का पदभार, बताए इरादे
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-पालमपुर
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में डॉ अनिल आजाद की सेवानिवृत्ति के पश्चात उप प्राचार्य और वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो अरुण चंद्र ने कार्यकारी प्राचार्य का पदभार संभाल लिया है। उच्च शिक्षा निदेशालय शिमला के कार्यालय से उन्हें आहरण एवं संवितरण अधिकारी की शक्तियां डीडीओ शक्तियां प्रेषित कर दी गई हैं। इस मौके पर शिक्षकों और गैर शिक्षक वर्ग ने उन्हें बधाई दी। उन्हें श्रमसाध्यता से महाविद्यालय के विकास हेतु कार्य करने तथा योग्यतापूर्वक, निष्पक्षता से भविष्यगत निर्णयों को लेने के लिए शुभकामनाएं दी। सभागार में संक्षिप्त सभा रखी गई। नवनियुक्त स्टाफ सचिव डॉ अजय ठाकुरएसोशल सचिव प्रो मंजू बाला तथा अन्य वरिष्ठ प्राध्यापकों ने कार्यकारी प्राचार्य को पुष्पगुच्छ भेंट करके उन्हें अभिनन्दित किया।

प्रो अरुण चंद्र ने अपने मंतव्य स्पष्ट करते हुए कहा कि हम सभी को परस्पर सहयोग और सार्थक संवाद के माध्यम से महाविद्यालय के चहुंमुखी उत्थान के लिए यथासंभव भरसक प्रयास करने होंगे । बहुसंख्यक गतिविधियों को कार्यान्वित करके कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम को देश विदेश में आलोकित करना है। जूलॉजी विभाग के प्रो बोविंद्र कुमार ने दो माह के भीतर बॉटानिकल उद्यान को चकाचक कर देने को आश्वस्त किया । प्रो अरुण चंद्र के प्रोत्साहन से कालेज विकास हेतु किए संकल्प सराहनीय है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App