एएसआई को आठ हफ्ते की मोहलत, भोजशाला में सर्वे पूरा करने को याचिका मंजूर

By: Apr 30th, 2024 12:06 am

भोजशाला में सर्वे पूरा करने को याचिका मंजूर, मुस्लिम पक्ष को झटका

एजेंसियां— धार

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर बेंच ने धार के भोजशाला में चल रहे वैज्ञानिक सर्वे को पूरा करने के लिए भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण (एएसआई) की याचिका स्वीकार करते हुए उसे और आठ हफ्ते का वक्त दे दिया है। एएसआई ने अदालत से भोजशाला परिसर के वैज्ञानिक सर्वेक्षण को पूरा करने के लिए और आठ हफ्ते का समय मांगा था। अब एएसआई को 8 जुलाई तक अपनी रिपोर्ट देनी होगी। अदालत ने मुस्लिम पक्ष याचिका को खारिज कर दिया है। मुस्लिम पक्ष ने सर्वे रोकने की मांग की थी। एएसआई की ओर से इंदौर बेंच को बताया गया कि परिसर के मौजूदा स्वरूप को सुरक्षित रखते हुए सर्वे किया जा रहा है। यह एक धीमी प्रक्रिया है। सर्वे में जीपीआर मशीन का उपयोग होना है। पहले 6 हफ्ते का समय दिया गया था।

इस दौरान मशीन का उपयोग नहीं हुआ है। इसके लिए ज्योग्राफिकल रिसर्च इंस्टीटयूट ऑफ इंडिया एनजीजआरआई से संपर्क किया गया है। मशीन का उपयोग करने के लिए और समय की जरूरत है। वहीं मुस्लिम पक्ष की ओर से सर्वे पर रोक लगाए जाने की मांग की गई थी। कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका निरस्त करते हुए कहा कि यदि आपको कुछ गलत लगता है तो आप सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रख सकते हैं। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि एएसआई को पूरी निष्पक्षता से काम करना चाहिए। वहीं हिंदू पक्ष का मानना है भोजशाला परिसर में सर्वे पूरा करने के लिए एएसआई को अतिरिक्त समय दिए जाने से विवादित स्मारक की असलियत सामने आ सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App