हरकत में आया चुनाव आयोग का उडऩदस्ता

By: Apr 10th, 2024 12:10 am

स्टाफ रिपोर्टर-गगरेट
विधानसभा क्षेत्र गगरेट में हो रहे उपचुनाव के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से चुनाव आयोग के उडऩदस्ता टीम की कसरत बढ़ गई है। हाई प्रोफाइल इस उपचुनाव में हर एक चीज पर अब जनता भी नजर रखने लगी है। मंगलवार को किसी ने सी-विजिल एप पर गगरेट क्षेत्र के नकड़ोह गांव में कापियां वितरित कर युवा मतदाताओं को प्रभावित करने की शिकायत चुनाव आयोग से की। जिस पर चुनाव आयोग के उडऩदस्ते ने नकड़ोह गांव में एक घर में दबिश देकर घर में रखी हुई दो सौ तीन कापियां जब्त की हैं। हालांकि ये कापियां किसी राजनीतिक दल की ओर से वितरित की जा रही थी, ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है।चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा के साथ विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए किए जा रहे प्रयास धरातल स्तर पर भी फलीभूत होते नजर आ रहे हैं। चुनाव डयूटी पर लगे अधिकारी व कर्मचारी जितनी शिद्दत के साथ अपनी डयूटी का निर्वहन कर रहे हैं उतने ही सजग जनता भी लग रही है। यही वजह है कि कोई भी हरकत होने पर इसकी लिकित शिकायत करने के साथ-साथ लोग अब चुनाव आयोग द्वारा लांच की गई एप सी-विजिल पर भी चुनाव प्रभावित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की शिकायत कर रहे हैं। सी-विजिल पर शिकायत आते ही चुनाव आयोग सौ मिनट के भीतर इसका संज्ञान लेता है। इससे चुनाव को धनबल से प्रभावित करने के प्रयासों को निष्क्रिय करने में चुनाव आयोग को भी काफी सहायता मिलती है।

मंगलवार को सी-विजिल एप पर चुनाव आयोग को शिकायत मिली कि नकड़ोह गांव में एक घर में कापियां लाकर रखी गई हैं। ताकि इन्हें चुनाव के दौरान वितरित कर चुनाव को प्रभावित किया जा सके। शिकायत मिलते ही चुनाव आयोग का उडऩदस्ता हरकत में आया और तत्काल उस घर पर दबिश दी गई। उस घर से उडऩदस्ते को दो सौ तीन कापियां बरामद हुई। हालांकि जिस घर से कापियां मिली वहां के मुखिया ने बताया कि वह स्वयं ही कापियों को विद्यार्थियों में वितरित करता है। उडऩदस्ते को ऐसे कोई सबूत नहीं मिले जिससे यह साबित हो कि ये कापियां किसी राजनीतिक दल द्वारा वितरित की जा रही थीं। बावजूद इसके उडऩदस्ते ने जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने तक कापियां जब्त कर लीं। उधर एआरओ एवं एसडीएम सौमिल गौतम ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App