डिजिटल प्लेटफार्म का प्रयोग करें कर्मचारी

By: Apr 28th, 2024 12:56 am

वित्त और डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस सचिव डा. अभिषेक जैन जिला के संबंधित विभाग के साथ की समीक्षा बैठक

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-सोलन
वित्त और डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस सचिव डा. अभिषेक जैन की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय सभागार में सोलन जिला में संबंधित विभाग के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डा. अभिषेक जैन ने विभागों से डिजिटल प्रौद्योगिकी के अधिक से अधिक उपयोग पर बल दिया। उन्होंने कहा कि डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस विभाग द्वारा सरकारी कार्यालयों में दैनिक कार्यों को और सुगम, समयबद्ध और त्वरित पूरा करने के लिए विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म विकसित किए गए हैं। उन्होंने सभी विभागों से इनका अधिकाधिक उपयोग सुनिश्चित बनाने का आग्रह किया। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने जिला में विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित की जा रही डिजिटल प्रौद्योगिकी आधारित सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान की तथा कहा सचिव डिजिटल प्रौद्योगिक एवं गवर्नेंस द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। कार्यशाला में अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव, सहायक आयुक्त विवेक शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी नीरजा शर्मा, ई-डिस्ट्रिकट मैनेजर सोलन हिमांशु शर्मा सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

दिल्ली के अधिकारियों ने किया चंबाघाट का निरीक्षण
सोलन। डा. हिमांशु पाठक सचिव डेयर तथा महानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली ने खुंब अनुसंधान निदेशालय चंबाघाट का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने देश के एकमात्र खुंब संस्थान द्वारा विकसित किस्मों एवं प्रौद्योगिकियों की प्रशंसा करते हुए उत्पादन तथा उत्पादकता को बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि खुंब उत्पादकों को उच्च गुणवत्ता युक्त स्पान उपलब्ध करवाएं ताकि देश का कुल उत्पादन बढ़े और आम आदमी को इसकी उपलब्धता हो सके। कहा मशरुम एक संपूर्ण आहार है। उन्होंने प्रयोगशालाओं तथा खुंब उत्पादन कक्षों के भ्रमण के दौरान वैज्ञानिकों से अनेक मुद्दों पर चर्चा की ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App