11 दिन बाद भी भवारना पुलिस के हाथ खाली

By: Apr 29th, 2024 12:10 am

गदियाड़ा की महिला की जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत, अभी तक नहीं सुलझी गुत्थी

निजी संवाददाता- सुलाह
पुलिस थाना भवारना के अंतर्गत 18 अप्रैल को पंचायत गदियाड़ा के गांव नलोह की महिला कुसुम की जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या का मामला सामने आया था, जबकि यह मामला 11 दिन बीत जाने के बाद भी सुलझ नहीं पाया है। इस मामले में अभी भी पुलिस के हाथ खाली है। वहीं इतने दिन बाद भी हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिल पाने से आम जनता में खौफ है। ऐसे में इस मामले ने पुलिस की चुनौतियों को और बढ़ा दिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गदियाड़ा में महिला मर्डर केस मामले में पुलिस ने एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित की थी। जिन्होंने सारे मामले का एक सीन क्रिएट कर व धरातल पर विभिन्न कडिय़ों को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ाया था, ताकि जल्द से जल्द मामले को सुलझाया जा सके, लेकिन अब यह मामला ओर पेचीदा होता जा रहा है।

वहीं जिस प्रकार से महिला की हत्या की गई और शव को जंगल में पुलिया के नीचे छुपा दिया था, जिससे इस घटना में साफ जाहिर होता है कि मामले में एक से अधिक लोगों की संलिप्तता हो सकती है। ऐसे में पुलिस एक या उससे अधिक लोगों के इस हत्याकांड में शामिल होने के एंगल पर भी जांच को आगे बढ़ा रही है। इसके अलावा घटना के दिन महिला के संपर्क में आने वाले सभी लोगों से पूछताछ की गई थी। वहीं महिला के फोन कॉल की डिटेल को खंगाला गया था। साथ ही घटना के दिन मृतक महिला के साथ कौन संपर्क में था या फिर कहां किसके साथ बात हुई। इस एंगल से भी पुलिस इस घटना की छानबीन में शामिल किया है। बावजूद इसके भी पुलिस के हाथ खाली है और इस हत्याकांड में किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी पालमपुर लोकेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। तथा मामले को विभिन्न कडिय़ों से जोडक़र बारीकियों से छानबीन कर जांच को आगे बढ़ा रही है, ताकि हत्यारों तक पहुंच को सुनिश्चित बनाया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App