बालिका छात्रावास में सजी क्राफ्ट वर्क की प्रदर्शनी

By: Apr 27th, 2024 12:17 am

कार्यक्रम में एसडीएम चुराह शशिपाल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत, छात्राओं ने रंगारग कार्यक्रम किए पेश

निजी संवाददाता-तीसा
कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास तीसा में समग्र शिक्षा के स्टार प्रोजेक्ट के तहत बालिकाओं के लिए फेसिलिटेशन एवं रीवार्डिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसडीएम चुराह शशिपाल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम में जिला छात्रावास समन्वयक डा. कविता बिजलवान भी विशेष तौर से मौजूद रहीं। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्जवलित करके विधिवत तरीके से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान छात्रावास की बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। उन्होंने पंजाबी गिद्दा, चुराही नाटी, गु्रप सांग, डांडिया डांस, कुल्लवी, शिमला व चंबा नाटी पर रंगारंग प्रस्तुतियां देकर खूब समां बांधा। कार्यक्रम के दौरान छात्रावास की बालिकाओं के क्राफ्ट वर्क की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

एसडीएम चुराह शशि पाल शर्मा ने छात्रावास की ओर से बालिकाओं के सर्वागीण विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बालिकाओं को जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रेरित भी किया। जिला को-ओर्डिनेटर डा. कविता बिजलवान छात्रावास के सभी बालिकाओं से जीवन के हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर छात्रावास में वर्तमान में समय में पढ़ रही बालिकाओं तथा छात्रावास से पढ़ कर जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता लखविंद्र सिंह एवं कनिष्ठ अभियंता के अलावा मैहला छात्रावास की वार्डन रोहिणी शर्मा, बघेईगढ़ से प्रेमलता, चिकित्सकों के अलावा बालिकाओं के अभिभावक मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App