बिल्डिंग में धमाका, सहम उठा कांगड़ा

By: Apr 22nd, 2024 12:56 am

नगर परिषद मैदान के साथ लगते भवन में लगी आग, कमरे में रखे सिलेंडर में हुआ जोरदार धमाका
नगर संवाददाता- कांगड़ा
कांगड़ा के नगर परिषद मैदान के साथ लगते एक बिल्डिंग के ऊपरी मंजिल पर दोपहर को आग लग गई। आग ने जब भयंकर रूप धारण किया, तो इसी दौरान कमरे के भीतर पड़े सिलेंडर को भी आग लग गई। इसके पश्चात जोरदार धमाका हुआ और धमाके से पूरा क्षेत्र सहम गया। मैदान में खेल रहे खिलाडिय़ों ने एकाएक देखा कि कमरे से धुआं उठा देखकर इसकी सूचना अग्निशमन विभाग व पुलिस को दी अग्निशमन विभाग व पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया, वहीं कमरे के अंदर रखा सामान भी जल गया। जानकारी के अनुसार इस कमरे में दो सफाई कर्मी रहते थे, जो कि आज घटना के समय कमरे में नहीं थे।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा, तहसीलदार मोहित रतन, एसएचओ कांगड़ा संजीव कुमार, नगर परिषद अध्यक्षा रेणु शर्मा, पार्षद अशोक शर्मा, जेई अक्षय भाटिया सहित नगर परिषद कमी भी मौके पर पहुंच गए थे और बचाव कार्य में जुट गए। इस दौरान वहां पर रहने वाले सफाई कर्मी भी पहुंच गए। इस संबंध में बात करने पर अग्निशमन विभाग के कांगड़ा के इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि विभाग को लगभग दोपहर के समय सूचना मिली कि कांगड़ा के नगर परिषद मैदान के साथ लगते कमरे में आग लग गई है। मौके पर पहुंचे कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इसी दौरान नगर परिषद मैदान में पंडित बलवंत राय मेमोरियल क्लब द्वारा 5000 की सहायता राशि प्रभावित को दी गई। समाचार लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App