किसानों के पास सिर्फ 2 दिन का वक्त

By: Apr 13th, 2024 2:04 pm

एजेंसियां—कोटा

फसल की कटाई के लिए किसानों के पास 2 दिन का वक्त शेष है। इसके बाद बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। जानकारी के अनुसार राजस्थान में कोटा जिला के किसानों को वर्षा की आशंका को देखते हुए 15 अप्रैल से पहले अपनी फ़सलों की कटाई कर लेने की सलाह दी है।

संयुक्त निदेशक (कृषि) रमेश चंद्र चण्डक ने बताया कि आगामी दिनों में बारिश का दौर 15 अप्रैल तक रहने की संभावना के कारण किसानों को कृषि विभाग द्वारा सलाह दी गई है कि कृषि मंडियों और खेतों में खुले आसमान में रखे अनाज को भीगने से बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर भण्डारण कराना सुनिश्चित करें, जिससे किसी नुकसान की आशंका नहीं रहे तथा जल्द से जल्द गेहूं की कटाई एवं थ्रेसिंग का कार्य पूर्ण हो जाए। श्री चंडक ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार जिला में बारिश का 15 अप्रैल तक सर्वाधिक असर रहने और कहीं-कहीं असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है। असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि होने से रबी की खेतों में कटी हुई फसल प्रभावित होने की स्थिति में राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार किसान की बीमित फसल के खराबे के बारे में 72 घंटे के अंदर सूचित करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App