गोशालाओं को दी 13 लाख की फीड

By: Apr 2nd, 2024 12:15 am

सीनियर सिटीजन काउंसिल ने 17 गोशालाओं में बांटी 525 क्विंटल सामग्री

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-हमीरपुर
सीनियर सिटीजन कौंसिल हमीरपुर द्वारा गौ ग्रास योजना के तहत जिला की 17 पंजीकृत गोशालाओं को 13 लाख रुपए की 525 क्विंटल फीड वितरित की गई। यह जानकारी कौंसिल के प्रधान विजय पुरी ने दी। उन्होंने बताया कि काउंसिल द्वारा हर वर्ष यह फीड गोशालाओं को दी जाती है। उन्होंने बताया कि यह फीड हिमफैड के माध्यम से खरीदी गई और काउंसिल के सदस्यों ने फीड का निरीक्षण कर उसे हर गोशाला में स्वयं जाकर पहुंचाया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी जो हिमाचल सरकार द्वारा चलाई जा रही काऊ सेंचुरी खैरी के लिए भी सीनियर सिटीजन संस्था द्वारा 200 बैग फीड भेजी गई।

गौर रहे कि संस्था पिछले कई वर्षों से मरीजों व तीमारदारों को हमीरपुर अस्पताल में दोनों समय निशुल्क भोजन उपलब्ध करवा रही है। इसके साथ ही कौंसिल गरीब बच्चों की पढ़ाई, गरीब बेटियों की शादी, कैंसर व डायलिसिस मरीजों की मद्द, अग्रिपीडित व वर्षा पीडि़त निर्धन परिवारों की समय-समय पर मदद करती रहती है। उन्होंनेबताया कि कोई भी व्यक्ति सीनियर सिटीजन कौंसिल के कार्यालय में पत्र देकर इन योजनाओं का लाभ ले सकता है। संस्था के साथ उम्रदराज लोग जुड़े हैं, जो निरंतर मानवता का फर्ज निभाने में लगे हुए हैं। सीनियर सिटीजन कौंसिल के प्रधान विजय कुमारी पुरी ने बताया कि आगामी समय में भी यह धर्माथ कार्य जारी रहेंगे और जरूरतमंदों की मदद के लिए संस्था हर समय तैयार है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App