ईरान के कब्जे वाले जहाज से भारत लौटी महिला क्रू

By: Apr 18th, 2024 10:08 pm

अब भी 16 भारतीय शिप पर मौजूद, रिहाई के प्रयास जारी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

ईरान ने ओमान की खाड़ी से जब्त किए गए शिप पर मौजूद 17 में से एक भारतीय को छोड़ दिया है। गुरुवार को एन टेसा जोसेफ केरल के कोचीन एयरपोर्ट पर उतरीं। उनका यहां रीजनल पासपोर्ट अधिकारी ने स्वागत किया। भारत के विदेश मंत्रालय ने जोसेफ की रिहाई पर कहा है कि भारत सरकार शिप पर मौजूद बाकी 16 भारतीयों के संपर्क में हैं। क्रू के सारे सदस्य स्वस्थ हैं और भारत में अपने परिवारों के साथ संपर्क में भी हैं। इन लोगों की घर वापसी के लिए ईरानी अधिकारियों के साथ बातचीत की जा रही है। जोसेफ की वतन वापसी पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खुशी जताई है।

उन्होंने एक्स पर लिखा कि शानदार काम इंडियन एम्बेसी, खुशी है कि एन टेसा जोसेफ घर पहुंच गई हैं। मोदी की गारंटी देश या विदेश हमेशा सभी जगह काम करती है। दरअसल, इजराइल पर हमले से पहले ईरान ने भारत आ रहे पुर्तगाल के झंडे वाले एक जहाज को ओमान की खाड़ी में होर्मुज पास से जब्त किया था। इस पर 25 क्रू मेंबर मौजूद थे, जिनमें 17 भारतीय और दो पाकिस्तानी थे। 16 भारतीय अब भी शिप पर है, जबकि पाकिस्तानी क्रू मेंबर को छोड़ा जा चुका है। शिप इजराइली अरबपति का था और भारत आ रहा था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App